Home अन्य क्राइम मुखबिरी के शक में नक्सलियों ने सुरक्षा श्रमिक को उतारा मौत के...

मुखबिरी के शक में नक्सलियों ने सुरक्षा श्रमिक को उतारा मौत के घाट

नक्सली

बालाघाट: मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में एक बार फिर नक्सलियों की गतिविधियां देखने को मिली हैं। मुखबिरी के शक में नक्सलियों ने वन विभाग के सुरक्षा श्रमिक (दैवेभो) की हत्या कर दी। कान्हा राष्ट्रीय उद्यान के मुक्की गेट के पास समनापुर मार्ग पर बीती रात अज्ञात नक्सलियों ने सुरक्षा श्रमिक सुखदेव परते (25) निवासी मालखेड़ी की हत्या कर दी। इस पूरे मामले की पुलिस जांच कर रही है।

राष्ट्रीय कान्हा उद्यान के मुक्की गेट के पास समनापुर मार्ग पर बीती रात अज्ञात नक्सलियों द्वारा वन विभाग के सुरक्षा श्रमिक की हत्या किये जाने की खबर सामने आई है। सूत्रों की माने तो श्रमिक मालखेड़ी निवासी बताया जा रहा है। जिससे यह संभावना जताई जा रही कि मुखबिरी के शक में सुरक्षा श्रमिक की हत्या की गई है, हालांकि अभी पुलिस ने इसकी आधिकारिक पुष्टि नही की है, लेकिन इससे भी इंकार नही किया जा सकता कि घटना के बाद पुलिस की क्षेत्र में चहलकदमी बढ़ गई है। फिलहाल खबर की पुष्टि के लिए आधिकारिक जानकारी का इंतजार है।

यह भी पढ़ेंः-पिछले कुछ वर्षों में वामपंथी उग्रवाद की घटनाओं में आई बड़ी…

इस संबंध में बालाघाट एसपी समीर सौरभ का कहना है कि बुधवार सुबह 7 बजे सूचना मिली थी कि मुक्की गेट समनापुर मार्ग पर नक्सलियों ने युवक की हत्या की है। मामले की जांच की जा रही है। घटनास्थल पर मिले पर्चों की बारीकी से जांच की जा रही है। पुलिस हर एंगल से मामले की जांच में जुटी है। क्षेत्र में सर्चिंग तेज कर दी गई है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

Exit mobile version