प्रदेश छत्तीसगढ़ Featured

दहशत बनाने को नक्सलियों ने की दो ग्रामीणों की हत्या, मुखबिरी का लगाया था आरोप

Militant attack

रायपुरः बीजापुर जिले के पेद्दाकोरमा के जंगल में नक्सलियों ने शनिवार रात तथाकथित जनअदालत लगाकर मुखबिरी के आरोप में 2 ग्रामीणों राजू मोडियम और दूला कोडमे की हत्या उनकी पत्नियों के सामने गला घोटकर कर दी है। नक्सलियों के दहशत का आलम ऐसा है कि मृतकों के परिजन इसकी सूचना पुलिस को नहीं दे रहे हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों ग्रामीण युवक शादीशुदा हैं और इनके बच्चे भी हैं। जब नक्सलियों ने दोनो ग्रामीणों को तथाकथित जनअदालत में मौत का फरमान सुनाया, उस वक्त इनकी पत्नियां भी वहां मौजूद रहीं। पत्नियों ने मार्मिक अपील नक्सलियों से किया और अपने पतियों को छोड़ने कहा लेकिन नक्सलियों का दिल नहीं पसीजा और रस्सी से गला घोंट कर हत्या कर दी गई। बीजापुर थाना क्षेत्र के पेददाकोरमा निवासी राजू मोडियम और बोडला पूसनार निवासी दुला कोड़मे हत्या से गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है।

ये भी पढ़ें..छह करोड़ साल पुराना है गंगा में तैरता मिला पत्थर, वैज्ञानिकों...

यह सर्व विदित है कि नक्सली अपने दहशत और भय के साम्राज्य को बनाये रखने के लिए तथाकथित जनअदालत में ग्रामीणों के सामने ग्रामीणों की हत्या कर देते हैं। इन दिनों नक्सलियों का दायरा सिमटता जा रहा है। कैपों की स्थापना के साथ ही ग्रामीण भी नक्सलियों का साथ छोड़ने लगे हैं, जिसकी बौखहलाहट में नक्सली अपने आधार क्षेत्र में किसी पर भी मुखबीरी का आरोप लगाकर ग्रामीणों की हत्या करने का अनवरत सिलसिला जारी है। यह नक्सलियों के वजूद को बनाये रखने के लिए सोची-समझी रणनीति का अहम हिस्सा है।

इस संबंध में बीजापुर एसपी आंजनेय वार्ष्णेय का कहना है कि जनअदालत में ग्रामीणों की हत्या के बारे में सूचना मिली है। इसकी तस्दीक की जा रही है। अब तक परिजन शिकायत दर्ज कराने पुलिस तक नहीं पहुंचे हैं।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…