मुखबिरी के शक में नक्सलियों ने एक ग्रामीण को उतारा मौत के घाट

0
44

धमतरी: जिले में नक्सलियों ने घोरागांव के जंगल में एक ग्रामीण को मौत के घाट उतार दिया। इस घटना से पूरे इलाके मे दहशत का माहौल है। वहीं लंबे समय के बाद नक्सलियों ने इस तरह की घटना को अंजाम दिया है।

नगरी थाना प्रभारी विनय कुमार ने बताया कि मंगलवार तड़के चार बजे सीतानदी दलम के कमांडर नक्सली सत्यम गावड़े अपनी टीम के साथ ग्राम घोरागांव पहुंचा। यहां एक ग्रामीण को घर से उठाकर 15 से 20 वर्दीधारी नक्सली उसे जंगल की ओर ले गए। यहां पर पुलिस मुखबिरी के शक में उसकी हत्या कर दी। घटना की खबर मिलते ही पुलिस टीम वहां पहुंची, तो मृतक की शिनाख्त पुलिस ने घोरागांव निवासी अमरदीप मरकाम के रूप में की। ग्रामीण की हत्या नक्सलियों ने क्यों की है, फिलहाल इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है।

यह भी पढ़ेंः-मोहन भागवत की मिथुन चक्रवर्ती से हुई मुलाकात ने बढ़ायी सियासी गलियारे में खलबली

उल्लेखनीय है कि घोरागांव के जंगल में ही कुछ महीनों पहले इनामी नक्सली कमांडर रवि उर्फ सन्नू को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया था, तब से नक्सली बदला लेने फिराक में थे और इसी मुठभेड़ की मुखबिरी का शक अमरदीप पर किया जा रहा था। शायद इसी वजह से नक्सलियों ने इस ग्रामीण की हत्या की है। पुलिस अधीक्षक बीपी राजभानु ने बताया कि जिले में नक्सली घटना के बाद क्षेत्र में सर्चिंग बढ़ा दी गई है। इसी तरह लोगों से भी एहतियात बरतने कहा गया है।