Thursday, January 9, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदेशबीजापुर में नक्सलियों का खौफ ! पर्चा जारी कर ठेकेदार को धमकी,...

बीजापुर में नक्सलियों का खौफ ! पर्चा जारी कर ठेकेदार को धमकी, कहा- काम बंद करो वरना…

बीजापुर: नक्सलियों की मद्देड़ एरिया कमेटी ने पर्चा जारी कर पुल निर्माण काम कर रहे ठेकेदार को जान से मारने की धमकी दी है। पर्चे में लिखा है कि बेदरे इंद्रावती पुल समेत आस-पास के इलाके में हो रहे सडक़ निर्माण काम को बंद करने के लिए इससे पहले भी हम लोगों ने पर्चा जारी किया था। नक्सलियों ने जारी पर्चे में कहा कि हमने बार-बार समझाया फिर भी नहीं मान रहे हो, अब काम बंद करो वरना सीधे मौत की सजा देंगे। नक्सलियों के इस धमकी भरे पर्चे के बाद मौके पर कार्य कर रहे ठेकेदार, मुंशी काफी डरे हुए हैं।

जिले के इंद्रावती नदी पर बन रहे पुल सहित आस-पास हो रहे विकास कार्यों को लेकर नक्सली बौखलाए हुए हैं। इससे पूर्व बेदरे इंद्रावती नदी में बन रहे पुल निर्माण में लगे इंजीनियर का नक्सलियों ने अपहरण किया था, उस समय भी काम बंद करने के लिए कहा था। लेकिन बेदरे इंद्रावती नदी में बन रहे पुल निर्माण का कार्य अब फिर से शुरू कर दिया। इसके बाद नक्सलियों ने पर्चे में कहा कि जिस काम का हम विरोध कर रहे हैं वहां तुम काम कर रहे हो। यदि काम बंद नहीं करोगे तो मौत की सजा मिलेगी।

यह भी पढ़ें-प्रतिबंधित कप सिरफ की तस्करी में बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार, 60 बोतलें…

नक्सलियों के इस हस्तलिखित पर्चे में लिखा है कि ठेकेदार अंकित गुप्ता, अमजद खान पुलिस के आदमी हैं, नक्सलियों की सूचना पुलिस को देते हैं। नक्सलियों ने पर्चे में लिखा है कि, ठेकेदार अंकित गुप्ता काम छोडक़र अपने परिवार के साथ दूर रहे। अपना कोई दूसरा कुछ काम करे, यदि अब हाथ आए तो मौत की सजा देंगे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें