Chhattisgarh, बीजापुर: जिले की सुकमा सीमा पर शुक्रवार रात नक्सलियों (Naxalites) ने सुरक्षाबलों के कैंप (Security forces camps) पर हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि जंगल की तरफ से कैंप पर भारी फायरिंग की गई। जवानों की जवाबी कार्रवाई में नक्सली भाग निकले, हमले में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
जवानों ने दिया मुंहतोड़ जवाब
मिली जानकारी के अनुसार जगरगुंडा इलाके के पूर्वी गांव में हाल ही में CRPF, DRG, STF और कोबरा का संयुक्त कैंप खोला गया है, जहां कैंप खोला गया है वह गांव नक्सली कमांडर हिड़मा का है। कहा जा रहा है कि शुक्रवार रात जंगल की तरफ से नक्सलियों ने कैंप पर हमला कर दिया। नक्सलियों ने भारी फायरिंग की। नक्सलियों के इस अचानक हमले के बाद जवानों ने भी मोर्चा संभाल लिया। नक्सलियों की फायरिंग का मुंहतोड़ जवाब दिया गया। करीब 10-15 मिनट तक मुठभेड़ चलती रही। जवानों को अपने ऊपर हावी होता देख नक्सली भाग निकले, इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है। फिलहाल इस नक्सली हमले की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है।
तुमालपाड़ पहाड़ी में हुई मुठभेड़, एक नक्सली ढेर
वहीं शनिवार सुबह सुकमा जिले के चिंतागुफा थाना क्षेत्र के तुमालपाड़ पहाड़ी में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में जवानों ने एक नक्सली को मार गिराया है। सर्चिंग के दौरान मारे गए नक्सली का शव, भारी मात्रा में हथियार, विस्फोटक और अन्य नक्सली सामग्री बरामद की गई है। मारे गए नक्सली की पहचान नहीं हो पाई है, अनुमान लगाया जा रहा है कि मारा गया नक्सली एसीएम रैंक का था। बस्तर आईजी सुंदरराज पी. ने मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए बताया कि एक नक्सली मारा गया है, मुठभेड़ में शामिल सभी जवान सुरक्षित हैं।
यह भी पढ़ेंः-PM Awas Yojana: जिले में पीएम आवास योजना के लिए नई गाइडलाइन जारी, 1300 से 1400 लोगों को मिल सकता है लाभ
एक नक्सली का शव बरामद
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार तुमालपाड़ पहाड़ी में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। इस सूचना के आधार पर सुकमा से जिला बल, डीआरजी और बस्तर फाइटर्स के जवानों को भेजा गया था। जवान जब नक्सलियों के ठिकाने पर पहुंचे तो नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक नक्सली मारा गया है। मौके से एक नक्सली का शव भी मिला है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)