Wednesday, December 25, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeछत्तीसगढ़नक्सलियों का दुस्साहस ! Police Camp पर हमला, दो जवान.....

नक्सलियों का दुस्साहस ! Police Camp पर हमला, दो जवान…..

रायपुरः नक्सलवाद को खत्म करने के लिए राज्य और केंद्र सरकार एक साथ मिलकर मिशन चला रही हैं। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह साल 2026 तक नक्सलियों के खात्मे का वादा कर चुके हैं। ऐसे में पूरे देश में नक्सलियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं और वहां के निवासियों की मदद लेकर इन्हें खत्म किया जा रहा है । साथ ही नक्सल इलाके में रहने वालों को भी पूरी तरह से प्रोटेक्शन दिया जा रहा है। जिसके लिए जगह-जगह Police Camp बनाए गए हैं, ताकि सरकार के इस कदम से नक्सली किसी भी बेगुनाह को नुकसान न पहुंचाएं।

कोबरा बटालियन के दो कमांडो घायल

लेकिन इन सबके बीच नक्सली सुरक्षा बलों को लगातार निशाना बना रहे हैं। इसी क्रम में नक्सल प्रभावित क्षेत्र सुकमा में कल देर रात Police Camp पर नक्सलियों द्वारा की गई फायरिंग में सीआरपीएफ कोबरा बटालियन के दो कमांडो घायल हो गए। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत स्थिर है। सीआरपीएफ की 241वीं बटालियन ने गोमगुड़ा के पास चिंतलनार थाना क्षेत्र में यह अग्रिम ऑपरेशन बेस बनाया था, जहां नक्सलियों ने हमला कर दिया।

यह भी पढ़ेंः-जनवरी 2025 से लागू होगी समान नागरिक संहिता, वक्फ बोर्ड ने किया स्वागत

इलाके में चलाया जा रहा सर्च ऑपरेशन

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक नक्सलियों की फायरिंग के बाद सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की। इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। सुरक्षा बलों ने हाल ही में गोमगुड़ा गांव में कैंप बनाया है। दरअसल नक्सलियों को पीछे धकेलने के लिए अति नक्सल प्रभावित इलाकों में सीआरपीएफ कैंप लगाए जा रहे हैं। वहीं, कुछ दिन पहले जवानों ने नक्सलियों के शहीद स्मारक को ध्वस्त कर दिया था।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें