Naxalite terror, बीजापुर: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के मद्देड थाना क्षेत्र के लोदेड़ गांव में एक बार फिर नक्सलियों ने एक ग्रामीण महिला की उसके पति के सामने ही गला रेतकर हत्या कर दी है। नक्सलियों ने शनिवार की सुबह ग्रामीण दंपत्ति को घर से अगवा कर गांव से 3 किलोमीटर दूर जंगल में ले जाकर उन पर मुखबिरी का आरोप लगाया। उन्होंने पति रमैया यालम की लाठी से पिटाई की और पत्नी सुकरा यालम की उसके सामने ही गला रेतकर हत्या कर दी।
पुलिस से मुखबिरी का लगाया आरोप
नक्सलियों ने पर्चा फेंककर आरोप लगाया है कि ये लोग तेलंगाना पुलिस के मुखबिर थे, जिसके चलते 18 नवंबर को ग्रेहाउंड के साथ मुठभेड़ में 7 नक्सली मारे गए थे। आज रविवार को पुलिस कोसु चाना में शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई कर रही है। लगातार हो रही ग्रामीणों की हत्या के बाद बीजापुर में दहशत का माहौल है। मिली जानकारी के अनुसार लोदेड़ गांव निवासी महिला सुकरा यालम और उसका पति रमैया यालम अपने घर पर थे। शनिवार की सुबह नक्सली उनके घर आए और पति-पत्नी का अपहरण कर गांव से 3 किमी दूर जंगल में ले गए और उन पर मुखबिरी का आरोप लगाकर पति रमैया यालम की लाठी-डंडों से पिटाई की और पत्नी सुकरा यालम की उसके सामने ही गला दबाकर हत्या कर दी। पति रमैया यालम को लाठी-डंडों से पीटकर छोड़ दिया, हत्या के बाद महिला के शव को फेंक दिया।
यह भी पढ़ेंः-Chhattisgarh : नक्सलियों का आतंक, जीड़पल्ली पुलिस बेस कैंप पर हमला, तीन जवान….
अमित शाह का होने वाला है दौरा
केंद्रीय मंत्री अमित शाह के बस्तर दौरे से पहले नक्सली दहशत फैला रहे हैं। बीजापुर जिले में चार दिनों के अंदर नक्सलियों ने चार हत्याएं की हैं। बुधवार को दो पूर्व सरपंचों की हत्या कर दी। शुक्रवार की रात एक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की हत्या कर दी। अब इसी जिले में एक और महिला की हत्या कर वे दहशत फैलाने में लगे हैं। बीजापुर एसपी जितेंद्र यादव ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि नक्सलियों के मड्डे एरिया कमेटी द्वारा जारी पर्चा बरामद किया गया है। जिसमें नक्सलियों ने मुखबिरी का आरोप लगाकर हत्या की बात लिखी है। नक्सली हत्या की सूचना पर पुलिस शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई कर रही है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)