Home छत्तीसगढ़ Naxalite terror: नहीं थम रहा नक्सलियों का आतंक, बेटे के सामने महिला...

Naxalite terror: नहीं थम रहा नक्सलियों का आतंक, बेटे के सामने महिला आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की बेरहमी से हत्या

naxalite-terror-woman-strangled

Naxalite terror, बीजापुर: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के बीजापुर जिले के बासागुड़ा थाना क्षेत्र के तिम्मापुर गांव में सीआरपीएफ कैंप (CRPF Camp) से महज एक किलोमीटर दूर नक्सलियों (Naxalites) ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता (Anganwadi Worker) लक्ष्मी पद्दम उम्र 45 वर्ष की हत्या कर दी। नक्सलियों ने गुरुवार रात करीब साढ़े आठ बजे आंगनबाड़ी कार्यकर्ता लक्ष्मी को घर से घसीटकर बाहर निकाला और उसके बेटे के सामने ही उसकी बेरहमी से हत्या कर दी। बीच-बचाव करने आए लक्ष्मी के बेटे के साथ भी नक्सलियों ने हाथापाई की।

पति की पहले ही हो चुकी है मौत

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता लक्ष्मी पद्दम के पति की मौत हो चुकी है। महिला के शव के पास से नक्सली एरिया कमेटी (Naxalite Area Committee) के पर्चे भी मिले हैं। बासागुड़ा थाना प्रभारी मनोज कौशिक ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि महिला की हत्या की सूचना मिलने पर बासागुड़ा पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच की जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार नक्सलियों ने पहले महिला लक्ष्मी पद्दम को घर से घसीटकर बाहर निकाला और उसके बेटे के सामने ही उसकी बेरहमी से हत्या कर दी।

Naxalite terror:  सरकार के एक्शन से हतास नक्सली कर रहे हत्याएं

शव के पास नक्सलियों के मड्डे एरिया कमेटी का एक पर्चा भी मिला है, जिसमें लिखा है कि मृत महिला की हत्या पुलिस मुखबिर होने का आरोप लगाकर की गई है। फिलहाल बासागुड़ा पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है। बताया जा रहा है कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता लक्ष्मी को दो बार नक्सलियों की तरफ से धमकी मिली थी। दरअसल, सुरक्षाबल लगातार नक्सलियों की पकड़ वाले इलाकों में कार्रवाई कर रहे हैं, मुठभेड़ में नक्सली मारे जा रहे हैं, ऐसे में हताश नक्सली ग्रामीणों की हत्या कर रहे हैं। गौरतलब है कि इससे पहले गुरुवार को नक्सलियों ने बीजापुर के भैरमगढ़ और नैमेड़ में दो पूर्व सरपंचों की हत्या कर दी थी।

यह भी पढ़ेंः-हिरासत या गिरफ्तारी ! खान सर को क्यों ले गई थी पुलिस, सच आया सामने

पर्चे फेंककर दी चेतावनी

नक्सलियों ने पहले दोनों सरपंचों का अपहरण किया और फिर उनकी हत्या कर उनके शवों को गांव के पास फेंक दिया था। नक्सलियों ने शव के पास पर्चे भी फेंके थे, जिसमें नक्सलियों ने लिखा था कि दोनों पूर्व सरपंचों की हत्या इसलिए की गई, क्योंकि वे भाजपा से जुड़े थे। यह भी ज्ञात हो कि बीजापुर जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र में जहां नक्सलियों द्वारा नागरिकों की सर्वाधिक हत्या का रिकार्ड पहले से ही दर्ज है, वहीं वर्तमान में एक बार फिर स्थानीय नागरिकों की हत्या का सिलसिला शुरू हो गया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version