Home देश सुरक्षा बलों ने ध्वस्त किया नक्सली कैंप, डेटोनेटर समेत कई सामान बरामद

सुरक्षा बलों ने ध्वस्त किया नक्सली कैंप, डेटोनेटर समेत कई सामान बरामद

पश्चिमी सिंहभूम: गोइलकेरा-मनोहरपुर सीमा क्षेत्र की गम्हरिया पंचायत के अंबिया गांव के जंगल में सुरक्षा बलों ने रविवार को नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान चलाया। इस अभियान में जवानों को डेटोनेटर, इलेक्ट्रिक वायर समेत कई चीजें मिलीं, जबकि नक्सलियों को इस अभियान की सूचना पहले ही मिल गई थी, जिससे वे भागने में सफल रहे।

इस अभियान को झारखंड जगुआर के साथ ही सीआरपीएफ की तीन बटालियन व जिला बल के जवानों ने संयुक्त रूप से चलाया। यह अभियान रविवार को भाकपा माओवादी नेता मिसिर बेसरा व उसके सहयोगियों को पकड़ने के लिए चलाया गया था। बताया जा रहा है कि इस दस्ते में लगभग 30 से 35 नक्सली मौजूद थे, जो सुरक्षा बलों के आने की खबर पाते ही भाग गए।

जवानों ने पहाड़ी पर बनाये गये नक्सलियों के आठ कैंप को ध्वस्त करते हुए 21 चूल्हों को नष्ट किया। साथ ही 28 टेंट, डेटोनेटर, सिरिंच और इलेक्ट्रिक वायर भी बरामद किया गया। पुलिस को अंबिया गांव के जंगल में मिसिर बेसरा के दस्ते द्वारा मोर्चा बनाये जाने की जानकारी मिली थी, जिसके बाद वहां सर्च ऑपरेशन (search operation) शुरू किया गया था। सुरक्षाबलों ने पाया कि नक्सली दस्ते (naxalites) के लोगों ने पेड़ की सूखी डालियों व पत्तों के सहारे मोर्चा बना रखा था। वे पिछले कई दिनों से सुरक्षाबलों को घात पहुंचाने के लिए इस मोर्चा पर जमे थे। यहां भोजन आदि की व्यवस्था थी। अंदेशा है कि इस दस्ते में कुछ महिला नक्सली भी शामिल थीं।

ये भी पढ़ें..आईईडी लगाने के लिए नक्सलियों ने बनाई थी सुरंग, जांच में मिले तीन डेटोनेटर…

नक्सलियों के खिलाफ चलाया जा रहा है अभियान : एसपी आशुतोष शेखर

इस संबंध में एसपी आशुतोष शेखर ने जानकारी दी कि नक्सलियों के खिलाफ जिला पुलिस और सुरक्षाबलों की ओर से 11 जनवरी से सर्च ऑपरेशन (search operation) चलाया जा रहा है। इसी क्रम में जंगल की पहाड़ी पर नक्सलियों द्वारा बनाया गया मोर्चा आदि बरामद किया गया है। बरामद मोर्चा व अन्य सामानों को उसी स्थान पर नष्ट कर दिया गया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version