Home टॉप न्यूज़ Delhi Pollution: दिल्ली में जानलेवा हुआ प्रदूषण, AQI 500 के पार, स्कूल...

Delhi Pollution: दिल्ली में जानलेवा हुआ प्रदूषण, AQI 500 के पार, स्कूल बंद, GRAP-4 लागू

Delhi Pollution: दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण बेहद खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है। कई इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) पहली बार 500 के पार पहुंच गया। रविवार शाम तक ज्यादातर इलाकों में AQI ‘खतरनाक’ (गंभीर) श्रेणी में पहुंच गया था। जिसके को देखते हुए दिल्ली में GRAP-4 लागू कर दिया गया है। इसकी पाबंदियां सोमवार यानी आज से सुबह 8 से लागू हो गई है। दिल्ली में 9 तक के स्कूल अगले अदेश तक बंद कर दिए गए हैं। वहीं 10वीं और 12वीं को छोड़कर बाकी सभी कक्षाएं ऑनलाइन शुरू कर दी गई हैं। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलें।

Delhi Pollution: दिल्ली में सांस लेने की मतलब 14.7 सिगरेट पीना

रिपोर्ट के मुताबिक, रविवार रात 9 बजे पिछले 24 घंटों में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली का औसत AQI 548 था। रविवार सुबह 8 बजे दिल्ली का AQI लेवल 477 था, जो रात 8 बजे बढ़कर 548 हो गया। दिल्ली में अब सांस लेने की मतलब 14.7 सिगरेट प्रतिदिन पीने के बराबर है। सरकारी वेबसाइट ‘सफर’ के मुताबिक, रात 9.30 बजे के आसपास दिल्ली का औसत AQI 457 था। मथुरा रोड पर यह स्तर 490, आईटीओ पर 477, मुंडका में 487, ओखला में 441, वजीरपुर में 483 और आनंद विहार में 475 रहा।

Delhi Pollution: कई इलाकों में AQI 500के पार

दिल्ली के अलावा देश के अन्य शहरों का AQI भी 500 को पार कर गया है। हरियाणा में भिवानी में 545, रोहतक में 446, सिरसा में 502, गुड़गांव में 444, नोएडा में 394, गाजियाबाद में 409, हिसार में 409, सोनीपत में 378 और फरीदाबाद में 432 AQI रहा।

ये भी पढ़ेंः- Delhi pollution: दिल्ली में सांसों पर संकट, राजधानी में फिर लागू होगा ऑड-ईवन

दिल्ली के अधिकतर इलाकों में AQI का स्तर 500 से ऊपर रहा। आनंद विहार 608, आनंद लोक 586, अलीपुर 586, आनंद पर्वत 521, अशोक विहार फेज 1-539, बवाना इंडस्ट्रियल एरिया 534,चाणक्य पुरी 586, सिविल लाइंस 514, भलस्वा लैंडफिल 508, कनॉट प्लेस 536, दरियागंज 536दिल्ली कैंट 586, द्वारका सेक्टर 10 531, गाजीपुर 508, , डिफेंस कॉलोनी 586, आईटीआई शाहदरा 608, कालकाजी 646, पीजीडीएवी कॉलेज 701, ग्रेटर कैलाश 586 AQI रहा।

Delhi-Air-Pollution-AQI

दिल्ली में आज से GRAP-4 लागू , स्कूल बंद

मालूम हो कि दिल्ली में अक्टूबर से प्रदूषण बढ़ रहा है। इसकी मुख्य वजहें ठंड, हवा का धीमा बहाव, पटाखे, पराली जलाना और वाहनों से होने वाला प्रदूषण है बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने शुक्रवार को ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान का तीसरा चरण लागू कर दिया था, जबकि सोमवार से ग्रैप-4 लागू करने का निर्णय लिया गया है। जिसके चलते दिल्ली में 9 तक के स्कूल अगले अदेश तक बंद कर दिए गए हैं। वहीं 10वीं और 12वीं को छोड़कर बाकी सभी कक्षाएं ऑनलाइन शुरू कर दी गई हैं। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलें।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version