चतरा में नक्सलियों का उत्पात, सड़क निर्माण में लगी दो जेसीबी वाहनों को फूंका

0
24

रांची: भाकपा माओवादी नक्सलियों ने मंगलवार की देर शाम चतरा जिले के कुंदा थाना क्षेत्र के पिंजनी-गारो में सड़क निर्माण स्थल पर धावा बोलकर दो जेसीबी वाहनों को आग के हवाले कर दिया। इस दौरान माओवादियों ने जेसीबी चालक की पिटाई भी की। इस सड़क का निर्माण प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत लगभग 4 करोड़ रुपए की लागत से किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें..विवादित बयान पर घिरे अभिनेता परेश रावल, कोलकाता में दर्ज हुआ…

बताया गया कि हथियारबंद माओवादियों के दस्ते में 20-25 लोग थे। वारदात के बाद पूरे इलाके में भय व्याप्त है। इसके पूर्व इसी थाना क्षेत्र के जावादोहर में नक्सलियों ने एक ट्रैक्टर में आग लगा दी थी। बता दें कि माओवादी नक्सली 2 दिसंबर से 8 दिसंबर तक पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी (पीएलजीए) सप्ताह मना रहे हैं। इस दौरान उन्होंने गुरिल्ला युद्ध तेज करने का एलान कर रखा है। माना जा रहा है यह वारदात इसी कड़ी में अंजाम दी गई है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)