नारायणपुरः जिले में चलाए जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान (Naxal eradication campaign) के तहत नारायणपुर पुलिस भी ग्रामीणों को नक्सलियों की खोखली विचारधारा से मुक्त कराने तथा क्षेत्र में विकास लाने के उद्देश्य से “माड़ बचाओ” अभियान के तहत छत्तीसगढ़ शासन की नक्सल उन्मूलन नीति/नियत नेलनार का व्यापक प्रचार-प्रसार कर रही है। माड़ क्षेत्र में नए कैम्प स्थापित होने से विकास कार्यों को गति मिली है। वर्ष 2024 से सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के गढ़ क्षेत्रों में आक्रामक रणनीति के तहत नक्सल विरोधी अभियान चलाकर नक्सल संगठन को काफी नुकसान पहुंचाया है।
13 वर्षों से सक्रिय थे दंपत्ति
जिससे नक्सलियों में भय का माहौल बना हुआ है, जिसके परिणाम स्वरूप आज शुक्रवार को नक्सलियों के कुतुल एरिया कमेटी के सप्लाई टीम कमांडर के रूप में 13 वर्षों से सक्रिय 5 लाख रुपए के इनामी नक्सली सोनवा उर्फ दोसेल सलाम और नक्सलियों के कोडलियार जनताना सरकार स्कूल विभाग के सदस्य के रूप में 9 वर्षों से सक्रिय ग्राम ऐनमेटा निवासी महिला नक्सली आरती सलाम ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एसपी प्रभात कुमार, एएसपी रोबिन्सन गुड़िया के समक्ष आत्मसमर्पण किया।
नक्सलियों में भय का माहौल
आत्मसमर्पित नक्सलियों को शासन की नक्सल उन्मूलन नीति के तहत 25-25 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि का चेक दिया गया है। उल्लेखनीय है कि नारायणपुर जिले में वर्ष 2024 में अब तक नक्सलियों के 34 बड़े और मध्यम कैडर को सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में मार गिराया है। इसमें एसजेडएसआई, कंपनी क्रमांक 01, कंपनी क्रमांक 6, कंपनी क्रमांक 5 और डीवीसीएम/एसीएम रैंक तथा एरिया कमेटी स्तर के नक्सली शामिल हैं। नक्सलियों के विरुद्ध लगातार हो रही कार्रवाई से नक्सलियों में भय व्याप्त है और बड़ी संख्या में नक्सली संगठन छोड़कर भाग रहे हैं। नारायणपुर जिले में वर्ष 2024 में अब तक कुल सात नक्सली आत्मसमर्पण कर चुके हैं।
सरकार देती है कई तरह की सुविधाएं
आज कुतुल एरिया सप्लाई टीम कमांडर सोनवा उर्फ दोसेल सलाम और उसकी पत्नी आरती सलाम कोडलियार जनताना सरकार स्कूल विभाग सदस्य का आत्मसमर्पण इसी का परिणाम है। आत्मसमर्पित नक्सली सोनवा उर्फ दोसेल सलाम और महिला नक्सली आरती सलाम नारायणपुर थाना कुकरादजोर, सोनपुर क्षेत्र में विभिन्न नक्सली गतिविधियों में शामिल रहे हैं।
यह भी पढ़ेंः-इन तीन वजहों से दुर्घटनाग्रस्त हुआ था सौर्य एयरलाइंस का विमान
नारायणपुर पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने नक्सल संगठन से जुड़े ग्राम स्तरीय/पंचायत स्तरीय/क्षेत्र स्तरीय स्थानीय कैडरों से अपील की है कि वे बिना किसी भय के आत्मसमर्पण करें तथा सरकार की पुनर्वास योजना का लाभ उठाकर समाज की मुख्यधारा से जुड़कर नया जीवन शुरू करें। आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को सरकार की “नक्सल उन्मूलन नीति” के तहत सभी प्रकार की सुविधाएं प्रदान की जाएंगी।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)