Friday, March 28, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डफिल्मों को लेकर नवाजुद्दीन ने दिया बड़ा बयान, बोले- अब मैं केवल...

फिल्मों को लेकर नवाजुद्दीन ने दिया बड़ा बयान, बोले- अब मैं केवल…

nawazuddi-siddiqui

मुंबईः नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) ने फिल्मों में लीड रोल को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने सलमान खान (Salman Khan) या शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के साथ दमदार रोल में काम करने की इच्छा जताई है।

नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) ने बॉलीवुड में अपनी एक अलग जगह बनाई है। नवाजुद्दीन पिछले कई दिनों से अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में हैं। फिल्म इंडस्ट्री में कोई गॉडफादर न होने के कारण नवाज अपनी दमदार एक्टिंग के बलबूते बहुत कम समय में सफलता पाई है और इंडस्ट्री के बड़े-बड़े एक्टर्स के साथ काम किया है। वे शाहरुख खान के साथ फिल्म रईस व सलमान खान स्टारर फिल्म बजरंगी भाईजान में नजर आए थे। इसके अलावा उन्होंने आमिर खान के साथ फिल्म तलाश में स्क्रीन शेयर किया है।

सिर्फ मुख्य भूमिका निभाएंगे नवाजुद्दीन –

फिल्म में लीड रोल को लेकर नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) ने एक बड़ा बड़ा बयान दिया है। मीडिया से बात करते हुए नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने कहा, “ऐसा नहीं है कि मैं सलमान या शाहरुख के साथ काम नहीं करना चाहता। अगर मुझे किसी बड़ी फिल्म में दमदार रोल मिलता है, तो मैं पहले की तरह काम करने के लिए तैयार हूं। हालांकि, फिल्म में मुख्य भूमिका और सहायक भूमिका (Main role and supporting role) में ये अंतर भी जरूरी है। अब मैं सिर्फ उन फिल्मों में ही काम करूंगा, जिसमें मेरी भूमिका दमदार होगी। अब मैं सिर्फ मुख्य भूमिकाएं ही निभाऊंगा। इसके लिए भले ही मुझे अपनी जेब से पैसे खर्च करना पड़े।”

ये भी पढ़ें..’’Bigg Boss OTT 2’’ से कटा Karan Johar का पत्ता, भाईजान…

बड़ी फिल्मों में दमदार रोल की तलाश –

एक्टर ने आगे कहा कि, इसका अर्थ यह नहीं है कि वे केवल हीरो की ही भूमिका करेंगे। उन्होंने आगे कहा कि ‘रईस’ में उनका रोल दमदार था और शाहरुख के अपोजिट था। मैंने ‘हीरोपंती-2’ की, हालांकि वह फिल्म नहीं चली, लेकिन उसमें मेरा लीड रोल था। अब मैं बड़ी फिल्मों में ऐसे रोल करना चाहता हूं।”

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें