Nawada Road Accident : नवादा में भीषण सड़क हादसे में सोमवार को दो बाइक सवार की मौत हो गयी है। वही एक की हालत गंभीर बनी हुई है। बताया जा रहा है कि, एक बाइक पर सवार होकर तीन दोस्त घर की ओर जा रहे थे। तभी एक बेलगाम अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को रौंद दिया। जिसकी वजह से यह घटना हुई।
थाना प्रभारी ने दी मामले की जानकारी
मृतक की पहचान नवादा नगर की गोपाल नगर मोहल्ले की स्वर्गीय देवनंदन सिंह का पुत्र सौरभ कुमार और सुबेलाल का पुत्र आकाश कुमार के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे नवादा नगर थाना प्रभारी अविनाश कुमार ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वही घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
ये भी पढ़ें: Somwati Amavasya : साल की अंतिम सोमवती अमावस्या, हजारों श्रद्धालुओं ने किया पिंडदान
Nawada Road Accident : घटना के बाद परिजनों में मचा कोहराम
इस घटना से मृतक के परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। इस घटना के बाद इलाके में गम का माहौल कायम है। टाउन इंस्पेक्टर अविनाश कुमार ने बताया कि, चालक के लापरवाही के कारण दुर्घटना हुई है वहां की तलाश की जा रही है।