Sunday, April 6, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशलखनऊः बच्चों की पेंटिंग देख हैरान रह गए लोग

लखनऊः बच्चों की पेंटिंग देख हैरान रह गए लोग

लखनऊः राजधानी लखनऊ में नवाब वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान में वन्य प्राणि सप्ताह मनाया जा रहा है। इस अवसर पर कई दिनों से वन्यजीव एवं पर्यावरण पर आधारित प्रतियोगिताएं की जा रही हैं। फेस पेंटिंग एवं वन्यजीव एवं पर्यावरण पर आधारित बैस्ट आउट आफ द वेस्ट प्रतियोगिता में इनका प्रदर्शन देख बड़े चकित रह गए।

चिड़ियाघर की निदेशक अदिति शर्मा रोज बच्चों का हौसला बढ़ाते हुए देखी जा रही हैं। उन्होंने यहां पर्यावरण एवं वन्य जीव सम्बन्धी रोचक जानकारी प्रदान करते हुए सभी प्रतिभागी विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया।

550 छात्र-छात्राओं ने प्रतियोगिता में लिया भाग

इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों के छात्र.छात्राओं द्वारा प्राणि उद्यान का भ्रमण किया गया। प्राणि उद्यान में आयोजित प्रतियोगिता में 31 विभिन्न स्कूलों के लगभग 550 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता कई वर्गां में आयोजित की गई थी। प्रथम पुरस्कार प्राप्त छात्र-छात्राओं को 08 अक्टूबर को वन्य प्राणि सप्ताह के समापन समारोह के अवसर पर पुरस्कृत किया जायेगा। वन्य प्राणि सप्ताह 2024 के उपलक्ष्य में 08 अक्टूबर तक 12 वर्ष तक के विद्यार्थियों का प्राणि उद्यान में प्रवेश निशुल्क रहेगा।

Lucknow- Painting Competition-2024

ये भी पढ़ेंः- प्रमुख स्टेशनों पर चला स्वच्छ रेलगाड़ी अभियान, ट्रेनों में की गई गहन साफ सफाई

स्कूल ड्रेस के साथ आईकार्ड होना अनिवार्य

विद्यार्थी स्कूल की ड्रेस एवं उनका आईकार्ड साथ होना अनिवार्य है। अभी तक वन्य जीव एवं पर्यावरण पर आधारित फेस पेंटिंग प्रतियोगिता में शिखा पाण्डेय विभागाध्यक्ष फाइन आर्ट गोयल इन्स्टीट्यूट एवं मनोज गौड़ सहायक प्रोफेसर फाइन आर्टए गोयल इन्स्टीट्यूट तथा वन्य जीव एवं पर्यावरण पर आधारित बैस्ट आउट आफ द वेस्ट प्रतियोगिता में डा. पद्मा सक्सेना पूर्व प्रोफेसर लखनऊ विश्वविद्यालय लखनऊ एवं डा. विभावरी सिंह प्रोफेसर आर्ट्स कॉलेज लखनऊ प्रतियोगिता में जज की भूमिका निभा चुके हैं। प्रतियोगिता में द्वितीय तृतीय एवं सांत्वना पुरस्कार भी दिए जा रहे हैं।

रिपोर्ट-शरद त्रिपाठी

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें) 

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें