प्रदेश Featured महाराष्ट्र

समीर वानखेड़े पर नवाब मलिक ने लगाये गंभीर आरोप, कहा-मेरे पास उनके काले

मुंबईः राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता और अल्पसंख्यक विभाग के मंत्री नवाब मलिक ने मंगलवार को कहा कि उनके पास नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो(एनसीबी) के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े की ओर से दर्ज 26 फर्जी मामलों की लिस्ट आई है। इस पत्र को वे मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और गृहमंत्री दिलीप वलसे पाटिल को भेज कर कार्रवाई की मांग करेंगे। नवाब मलिक ने मंगलवार को फिर दोहराया कि समीर वानखेड़े फर्जी जाति प्रमाणपत्र के आधार पर नौकरी कर रहे हैं, इसकी शिकायत भी वे संबंधित विभाग में करेंगे।

नवाब मलिक ने कहा कि उन्हें एनसीबी के अधिकारी ने समीर वानखेड़े की ओर से दर्ज 26 फर्जी मामलों की लिस्ट दो दिन पहले मिली है। यह पत्र वे मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, गृहमंत्री दिलीप वलसे पाटिल को भेजेंगे और इस पत्र की जांच की मांग करेंगे। नवाब मलिक ने कहा कि एनसीबी 35 साल से देश में अच्छा काम कर रही है। एनसीबी की ड्रग विरोधी लड़ाई में वे हमेशा इस संस्था के साथ हैं। लेकिन एक अधिकारी गलत तरीके से अपने पद का दुरुपयोग कर फिल्म जगत में रंगदारी वसूली का गिरोह चला रहा हैं, यह गलत है। नवाब मलिक ने कहा कि इस तरह की कार्रवाई से एनसीबी में सही काम करने वाले अधिकारियों को काम करने का मौका नहीं मिल रहा है। इसी वजह से उन्हें उसी विभाग के अधिकारी ने समीर वानखेड़े के काले कारनामों की लिस्ट दी है, उसकी जांच करवाई जाएगी।

यह भी पढ़ें-इस राज्य में गुटखा और पान मसाला की बिक्री पर लगा...

नवाब मलिक ने कहा कि समीर वानखेड़े के पिता ने नकली प्रमाणपत्र के आधार पर नौकरी प्राप्त की थी। इसके बाद उन्होंने मुस्लिम महिला से निकाह किया। उसी आधार पर समीर वानखेड़े ने नौकरी प्राप्त किया है। इससे उस आरक्षित वर्ग का एक व्यक्ति सरकारी नौकरी से वंचित रह गया है। नवाब मलिक ने आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने जालसाजी कर नौकरी प्राप्त की और अब एनसीबी में ही रैकेट गिरोह चला रहे हैं। नवाब मलिक ने कहा कि इस गिरोह के माध्यम से समीर वानखेड़े जिसे निशाना बनाना रहता है, उसका टेलीफोन भी टेप करता है। इस माध्यम से समीर वानखेड़े के गिरोह ने एक हजार करोड़ रुपये की रंगदारी वसूली है। मुंबई और ठाणे से समीर वानखेड़े के इशारे पर फोन टेपिंग होती है। यह सब समीर वानखेड़े किस आधार पर कर सकते हैं, इसका जवाब उन्हें देना होगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)