नवरात्रि पर यात्रियों को मिलेगी वेटिंग से राहत, इस रूट पर स्पेशल ट्रेनें चलाएगा रेलवे

19

chhattisgarh-trains-cancelled

रांची: इस वर्ष 15 अक्टूबर से शुरू हो रहे शारदीय नवरात्र के मद्देनजर रांची रेल मंडल ने स्पेशल ट्रेन (Navratri Special Train) चलाने का फैसला किया है। दरभंगा और गोरखपुर से आने वाले यात्रियों के लिए स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा। साथ ही जिन ट्रेनों में अतिरिक्त भीड़ देखी जाएगी या फिर वेटिंग लिस्ट की संख्या ज्यादा रहेगी उनमें अतिरिक्त कोच जोड़े जाएंगे।

दक्षिण पूर्व रेलवे रांची मंडल के मंडल वाणिज्य प्रबंधक निशांत कुमार ने रविवार को बताया कि इस वर्ष रेलवे कर्मचारियों द्वारा पहले मंथन किया गया कि किस रूट की ट्रेन में सबसे ज्यादा भीड़ होती है, उसी हिसाब से हेड क्वार्टर को अतिरिक्त रेल गाड़ियों (Navratri Special Train) के परिचालन को लेकर प्रस्ताव भेजा जाएगा। मंथन करने के बाद यह देखने को मिला कि उत्तर प्रदेश और बिहार के दरभंगा जिले से आने वाली ट्रेनों में सबसे ज्यादा भीड़ हो रही है। इन ट्रेनों में यात्रियों को वेटिंग में टिकट मिल रहा है।

ये भी पढ़ें..Khunti: खूंटी के पंडाल में दिखेगी झारखंड की संस्कृति, बांस से हो रही सजावट

रांची से पटना के लिए छह ट्रेनों का संचालन

रांची से पटना जाने के लिए फिलहाल छह ट्रेनों का परिचालन हो रहा है, जिसमें जनशताब्दी, वंदे भारत एक्सप्रेस, हटिया पटना एक्सप्रेस, हटिया आईपीआर एक्सप्रेस, पाटलिपुत्र एक्सप्रेस हैं। बिहार के अन्य जिलों में जाने के लिए भी कई ट्रेनों का परिचालन रांची मंडल की तरफ से किया जा रहा है। साथ ही पढ़ाई करने के लिए झारखंड के कई छात्र दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु जैसे शहरों में रह रहे हैं। वैसे छात्रों के लिए भी बेंगलुरु, दिल्ली और मुंबई से स्पेशल ट्रेन (Navratri Special Train) चलाने की बात की जा रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)