शिमलाः शारदीय नवरात्र 7 अक्टूबर यानी आज से शुरू हो चुकी है। अब अगले आठ दिनों तक माता की जय जयकार सुनाई देगी। नवरात्र की हर एक तिथि को मां के नौ रूपों की अलग-अलग पूजा की जाती है। वहीं कोविड-19 महामारी के बीच, गुरुवार से शुरू नवरात्रि के पहले दिन हिमाचल प्रदेश के मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। सैकड़ो भक्तों ने हिमाचल प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में एकत्र हुए और पूजा-अर्चना की। उत्तर भारत के सबसे व्यस्त मंदिरों में से एक, बिलासपुर जिले में पहाड़ी की चोटी पर स्थित नैना देवी मंदिर में भारी भीड़ देखी गई।
ये भी पढ़ें..श्रद्धालु अब ई-टोकन के माध्यम से कर सकेंगे माता मनसा देवी के दर्शन
ऊना जिले के चिंतपूर्णी के लोकप्रिय मंदिरों और कांगड़ा जिले के ज्वालाजी और ब्रजेश्वरी देवी मंदिरों में भी जबरदस्त भीड़ रही। नैना देवी मंदिर के एक अधिकारी ने बताया कि “हम नवरात्रि के दौरान प्रतिदिन 25,000 से 30,000 भक्तों के आने की उम्मीद कर रहे हैं।” अधिकारियों ने कहा कि केवल उन भक्तों को जिनके पास अंतिम टीकाकरण प्रमाण पत्र या आरटी-पीसीआर नकारात्मक रिपोर्ट है, जो 72 घंटे से अधिक पुराने नहीं हैं, उन्हें राज्य भर के मंदिरों में प्रवेश करने की अनुमति दी जाएगी। उन्होंने कहा कि मंदिर रोजाना सुबह 5 बजे से रात 11 बजे तक श्रद्धालुओं के लिए खुला रहेगा।
यही नहीं उन्होंने बताया कि भक्त ब्रजेश्वरी देवी, नैना देवी, चिंतपूर्णी और ज्वालाजी मंदिरों के ऑनलाइन लाइव “दर्शन” कर सकेंगे। वे मंदिरों के लिए ऑनलाइन पेशकश करने में भी सक्षम होंगे। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि सभी प्रमुख मंदिरों में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सुरक्षा कड़ी कर दी गई है और क्लोज टेलीविजन (सीसीटीवी) कैमरे लगाए गए हैं।
ये हैं नवरात्र की तिथियां
शारदीय नवरात्र तिथियां 7 अक्टूबर को प्रतिपदा तिथि को मां शैलपुत्री की पूजा, 8 तारीख द्वितीय को मां ब्रह्मचारिणी की पूजा, 9 को तृतीय को मां चंद्रघंटा व मां कुष्मांडा, दोनों की पूजा एक ही दिन होगी। 10 अक्टूबर पंचमी को स्कंदमाता की पूजा, 11 अक्टूबर को षष्ठी को मां कात्यायनी की पूजा, 12 को सप्तमी को मां कालरात्रि की पूजा, अष्टमी, 13 अक्टूबर को मां महागौरी की पूजा व अंतिम दिन 14 अक्टूबर को नवमी तिथि में मां सिद्धिदात्री की पूजा की जाएगी। 15 अक्टूबर को दशमी तिथि पर विजयादशमी या दशहरा का पर्व मनाया जायेगा।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)