Home देश शिवसेना सांसद के खिलाफ नवनीत राणा दर्ज करायेंगी एफआईआर, धमकी देने का...

शिवसेना सांसद के खिलाफ नवनीत राणा दर्ज करायेंगी एफआईआर, धमकी देने का लगाया आरोप

नई दिल्लीः महाराष्ट्र की अमरावती सीट से निर्दलीय सांसद नवनीत रवि राणा ने कहा कि वह शिवसेना सांसद अरविंद सावंत के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करायेंगी। राणा का आरोप है कि सावंत ने उन्हें लोकसभा में महाराष्ट्र पुलिस के मामले में अपना मत रखने पर धमकी दी थी। निर्दलीय सांसद ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिख शिवसेना सांसद अरविंद सावंत पर धमकी देने का आरोप लगाते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की थी। साथ ही उन्होंने इस संबंध में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को भी पत्र लिखा था।

राणा ने अपने पत्र में कहा था कि शिवसेना सांसद अरविंद सावंत ने उन्हें धमकी देते हुए कहा, “तू महाराष्ट्र में कैसे घूमती है, मैं देखता हूं और तेरे को भी जेल में डालेंगे।” राणा ने कहा कि महिला सांसद होने के नाते और महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ आवाज उठाने पर उन्हें शिवसेना सांसद ने लोकसभा की लॉबी में धमकी दी। उन्होंने आगे कहा था कि इसके पहले भी शिवसेना के लेटर हेड पर और फोन के जरिए उन्हें चेहरे पर तेजाब फेंकने व जान से मारने की धमकी मिल चुकी है।

यह भी पढ़ेंःतृणमूल का दावा- अपराधियों को शरण दे रहे हैं शुभेंदु, आयोग…

अमरावती से लोकसभा सदस्य का कहना है कि जिस तरह से शिवसेना सांसद अरविंद सावंत ने उन्हें धमकी दी है, उससे न केवल उनका बल्कि देश की सभी महिलाओं का अपमान हुआ है। ऐसे में सावंत के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र में पुलिस अधिकारियों के जरिए वसूली कराए जाने के मामले को लेकर लोकसभा में भारतीय जनता पार्टी सदस्यों ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और गृहमंत्री अनिल देशमुख के इस्तीफे की मांग की। राणा ने भी इस मुद्दे पर अपनी बात रखते हुए सवाल उठाया कि आखिर क्या कारण था कि सचिन वाजे 16 साल तक निलंबित रहे। पूर्ववर्ती भाजपा सरकार ने सहयोगी दल की सिफारिश के बाद भी बहाल नहीं किया और मौजूदा महाविकास अघाड़ी सरकार ने सत्ता में आते ही वाजे को बहाल कर दिया।

Exit mobile version