देश Featured क्राइम

देश में बड़ी हस्तियों का करीबी है ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मामले का आरोपी नवनीत कालरा

नई दिल्लीः दिल्ली के खान मार्केट स्थित नामी रेस्तरां खान चाचा में छापेमारी कर बरामद किए गए करीब पांच सौ ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मामले की जांच दक्षिणी जिला पुलिस से लेकर क्राइम ब्रांच को सौंप दी गई है। उधर, इस रेस्तरां को सील कर दिया गया है, जबकि इसके फरार मालिक नवनीत कालरा की तलाश में दिल्ली-एनसीआर, यूपी व उत्तराखंड सहित आठ संभावित स्थानों पर छापेमारी की गई। लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला।

नवनीत कालरा है मास्टरमाइंड

अबतक की जांच में इस बात के संकेत मिल रहे हैं कि फरार नवनीत कालरा ही इस पूरे गोरखधंधे का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, जैसे ही पुलिस ने खान मार्केट में कालरा के रेस्टोरेंट में रेड करके ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बरामद किया था, उसने अपना मोबाइल फोन बंद कर लिया और तभी से वह परिवार समेत अंडरग्राउंड हो गया। पुलिस को अपनी छापेमारी में गगन दुग्गल का नाम पता चला है। दुग्गल, नवनीत कालरा का पार्टनर है। जानकारी के अनुसार, वह लंदन में रहता है और मैट्रिक्स कंपनी का मालिक है। ये कंपनी सिम कार्ड बनाती है। मंडी विलेज के खुल्लर फार्म से जो 387 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मिले हैं, वह फार्म गगन दुग्गल से जुड़ा है।

करीबी भी जांच की जद में

हालांकि उसकी तलाश में ताबड़तोड़ छापेमारी करने वाली पुलिस ने अब उसके फोन की कॉल डिटेल रिकॉर्ड (सीडीआर) के जरिये उसके करीबी लोगों पर भी पैनी नजर रखे हुए है। ताकि यह पता लगाया जा सके कि जिन नंबरों पर उसकी ज्यादा बात हुई, कहीं उनलोगों की भूमिका तो उसे ठिकाना देने में नहीं है। वैसे अबतक की तफ्तीश में जो बात सामने आई है कि उसमें कालरा की लोकेशन हरिद्वार के आसपास के इलाके में मिलने के संकेत मिले हैं। हालांकि मोबाइल के बंद होने के कारण तकनीकी जांच में उतनी मदद नहीं मिल रही है। ऐसे में पुलिस सीडीआर को जांच का अहम हथियार बनाए हुए है।

ऐसे हुआ था खुलासा

आरोपी नवनीत कालरा के स्वामित्व वाले नेगे एंड जू बार से ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की बरामदगी शुरू हुई थी। गुरुवार को हुई इस छापेमारी में पुलिस ने यहां 419 कंसंट्रेटर बरामद कर वहां काम कर रहे चार लोगों को गिरफ्तार किया था। तभी से कालरा फरार है। हालांकि अगले दिन कालरा के खान चाचा रेस्तरां में भी छापेमारी कर पुलिस ने यहां 96 कंसंट्रेटर बरामद किए, लेकिन उसका कोई सुराग हाथ नहीं लगा।

ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मामले में फरार चल रहा मास्टरमाइंड कारोबारी नवनीत कालरा की तलाश में पुलिस एक तरफ ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है, वहीं दूसरी तरफ कालरा के बातचीतका एक ऑडियो वायरल वायरल हो रहा है, जिसमें वो कंसंट्रेटर्स देने की बात कर रहा है। हालांकि इस वीडियो की जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही इस बारे मे कोई बयान दिया जाएगा।

क्या है वायरल ऑडियो में

बहरहाल नवनीत कालरा द्वारा बातचीत किए जाने के नाम पर वायरल इस ऑडियो में एक शख्स कह रहा है कि- मेरे पास दो लाख कॉल्स आ रहे हैं, इसलिए मैं सबका जवाब नहीं दे सकता। सॉरी डिटेल्स आपको सेल्फ एक्सप्लेनेटरी मैसेज में भेजी है। कौन सा मॉडल है? इसमें क्या है? एक व्यक्ति पर एक मशीन मैं खान मार्केट वालों को दे सकता हूं। घर के यूज के लिए अगर किसी को मशीन चाहिए तो मशीन तीन बजे तक ब्लॉक होगी। मेरी मशीन सारी खत्म हो रही है तो मैं खान मार्केट के फ्रेंड्स को भी अलॉट नहीं कर पाउंगा। प्लीज इस मैसेज को शेयर करें और मुझे कॉल्स और फॉरवर्ड मैसेज ना भेजें। मेरे ऊपर बहुत प्रेशर है। ये ऑडियो नवनीत कालरा का ही बताया जा रहा है। हालांकि, इस ऑडियो की अभी पुष्टि नहीं हुई है कि यह कॉलरा का ही है।

यह भी पढ़ेंः-

व्हाट्सऐप ग्रुप व वीडियो सामने आया

वहीं मामले की जांच में जुटी पुलिस को व्हाट्सएप ग्रुप का स्क्रीन शॉट्स भी मिला है, जिसकी जांच की जा रही है। बताया जा रहा है कि इस ग्रुप में 26 अप्रैल को नवनीत कालरा ने ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की डिमांड पर सप्लाई के बारे में लिखा था। चैट में एक ऑक्सीजन कंसंट्रेटर का दाम 65 हजार रुपए लिखा गया है। इसके अलावा पुलिस को एक वीडियो भी मिला है जो खान मार्केट के फेमस खान चाचा रेस्तरां के बाहर का है जहां ऑक्सीजन कंसंट्रेटर खरीदने वालों की लाइन लगी थी। ये वीडियो 26 अप्रैल का है, जिसमें देखा जा सकते हैं कि कैसे ऑक्सीजन कंसंट्रेटर खरीदने के लिए लोगों की लाइन लगी हुई है। हालांकि चैट व वीडियो पर भी पुलिस का यही बयान था कि जांच के बाद ही स्पष्ट होगा कि यह वीडियो व चैट कालरा से जुड़ा है या नहीं।