प्रदेश उत्तर प्रदेश

Jhansi: कोटा में नीट की तैयारी कर रहे नवजोत की मौत आत्महत्या नहीं हत्या, निष्पक्ष जांच की मांग

jhansi-news झांसीः कोटा में नीट की तैयारी कर रहे झांसी के 18 वर्षीय मनजोत जब अपने हॉस्टल के कमरे में संदिग्ध हालत में मृत पाए गए तो पुलिस इसे आत्महत्या बता रही थी, जबकि मृतक के परिजनों ने हत्या के बाद साक्ष्य छुपाने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मनजोत के परिजन आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से नाराज हैं और श्रीगुरु सिंह सभा गुरुद्वारा सीपरी बाजार ने गिरफ्तारी की मांग पूरी न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। इसके चलते शुक्रवार शाम को कैंडल मार्च भी निकाला जाएगा। सीपरी बाजार गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा के तत्वावधान में गुरुवार को आयोजित प्रेसवार्ता में सभा के पदाधिकारियों ने आरोप लगाया कि मनजोत छाबड़ा डॉक्टर बनने के लिए कोटा गया था। वहां वह नीट की तैयारी कर रहा था। 3 अगस्त को पता चला कि मनजोत ने आत्महत्या कर ली है। इस सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे, लेकिन उससे पहले पुलिस ने आत्महत्या का मामला दर्ज कर लिया। उन्होंने बताया कि अगर मनजोत ने आत्महत्या की होती तो न तो उसके हाथ-पैर बंधे होते और न ही उसके मुंह पर पॉलीथिन बंधी होती। ये भी पढ़ें..रोमांच की दुनिया में सैर को रहिए तैयार, दिखेगा मोटो जीपी... सभा के पदाधिकारियों और मृतक के परिजनों ने घटना को आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या बताते हुए भारत सरकार से पूरे प्रकरण की निष्पक्षता से सीबीसीआईडी से जांच कराने की मांग की है। साथ ही चेतावनी दी कि अगर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो उग्र आंदोलन होगा और यह आंदोलन पूरे देश में होगा। इस दौरान दिलबाग सिंह, परम जीत सिंह मन्नी, प्रिंस भुसारी, नाथी भुसारी, स्टोक भुसारी, जसवीर सिंह साहनी, संजय चड्ढा, मोहन सिंह भुसारी, बलवीर सिंह, गुरविंदर सब्बर बल, जसमीत सिंह, प्रतिपाल भुसारी, रिंकू सलूजा, नवजोत सिंह, आईपी सिंह आदि मौजूद रहे। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)