Navi Mumbai Building Collapse, मुंबई: महाराष्ट्र में हो रही लगातार भारी बारिश (Mumbai Rain) से लोगों की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही है। वहीं भारी बारिश के बीच नवी मुंबई में शनिवार को बड़ा हादसा हो गया। नवी मुंबई 4 मंजिला इमारत भरभराकर गिर गई । मलबे में दो लोगों के दबे होने की आशंका है। घटना शाहबाज गांव के बेलापुर की है। बताया जा रहा है कि चार मंजिला इमारत शनिवार सुबह करीब 4 बजे गिरी। इस इमारत में करीब 24 परिवार रह रहे थे।
चार मंजिला इमारत गिरने से मची अफरा-तफरी
जानकारी के मुताबिक, इमारत गिरने से पहले लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए। इसके बाद इमारत में मौजूद कुछ लोग तुरंत बाहर निकल आए। लेकिन, इस बीच कुछ लोग इमारत में फंस गए। हालांकि, इमारत गिरने की सूचना मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई और उन्होंने तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी।
ये भी पढ़ेंः- बाराबंकी में बाढ़ ने मचाई तबाही! ग्रामीणों को नहीं मिल रहीं स्वास्थ्य सेवाएं
Navi Mumbai Building Collapse: रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और मलबे में दबे लोगों को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। एनडीआरएफ के कमांडो सुशांत कुमार शेट्टी ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि एक इमारत ढह गई है और मलबे में तीन से चार लोग फंसे हुए हैं। इसके बाद हमारी टीम ने बचाव अभियान शुरू किया।
उन्होंने कहा, “हमारी टीम ने मलबे में दबे दो लोगों को सुरक्षित बचा लिया है। इसके अलावा एक लड़के के लापता होने की जानकारी मिली है। मलबे को हटाने के लिए मशीनों का इस्तेमाल किया जा रहा है। साथ ही बचाव अभियान में डॉग स्क्वॉड को भी लगाया गया है। लापता युवक का जल्द ही पता लगा लिया जाएगा।”