Home महाराष्ट्र Anil Kapoor की नई फिल्म ‘ Subedar’ की पहली झलक आई सामने

Anil Kapoor की नई फिल्म ‘ Subedar’ की पहली झलक आई सामने

film-subedar

Mumbai News : बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर आज मंगलवार को अपना 68वां जन्मदिन मना रहे हैं। फैंस भी अनिल कपूर को जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं। अनिल कपूर ने फैंस को एक तोहफा भी दिया है। एक्टर ने अपने 68वें जन्मदिन पर अपनी नई फिल्म ‘सूबेदार’ की घोषणा की और फिल्म का फर्स्ट लुक सोशल मीडिया पर शेयर किया।

फिल्म ‘सूबेदार’ का टीजर हुआ रिलीज       

अनिल कपूर (Anil Kapoor) की आने वाली फिल्म ‘सूबेदार’ का टीजर रिलीज हो गया है और यह टीजर 1 मिनट 47 सेकेंड लंबा है। टीजर की शुरुआत घर के एक सीन से होती है, एक घर को लोगों ने घेर लिया है, जो दरवाजा खटखटा रहे हैं और सिपाही को बाहर आने के लिए कह रहे हैं। इसके बाद अनिल कपूर का लुक आता है, जिसमें वह हाथ में बंदूक लिए कुर्सी पर बैठे नजर आ रहे हैं। वह तीखे स्वर में कहते हैं- ‘सैनिक तैयार हैं।’ अपनी फिल्म ‘सूबेदार’ का यह टीजर अनिल कपूर ने हाल ही में अपने जन्मदिन पर इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। साथ ही एक्टर ने टीजर शेयर करते हुए कैप्शन भी दिया है। जिसमें उन्होंने कहा कि, किसी अच्छी बात की घोषणा किसी शुभ दिन पर की जानी चाहिए। जल्द ही नई फिल्म ‘सूबेदार’ आने वाली है।

ये भी पढ़ें: U19 Women World Cup 2025: टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम घोषित

Mumbai News :  अनिल कपूर के साथ दिखाई देंगी राधिका मदान  

फिल्म ‘सूबेदार’ में बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर (Anil Kapoor) के साथ एक्ट्रेस राधिका मदान ( Radhika Madan) भी अहम भूमिका में नजर आएंगी। फिल्म ‘सूबेदार’ का निर्देशन सुरेश त्रिवेणी ने किया है और उन्होंने प्रज्ज्वल चंद्रशेखर के साथ मिलकर इस फिल्म को लिखा है। फिल्म का निर्माण विक्रम मल्होत्रा, सुरेश त्रिवेणी और अनिल कपूर ने अबुंदंतिया एंटरटेनमेंट, ओपनिंग इमेज और अनिल कपूर (Anil Kapoor) फिल्म एंड कम्युनिकेशन नेटवर्क प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले किया है। फिल्म ‘सूबेदार’ प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी, लेकिन अभी तक इसकी रिलीज डेट की घोषणा नहीं की गई है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version