Saturday, November 23, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeमध्य प्रदेशMP: नौतपा ने दिखाया अपना कहर, इन जिलों में बरसी आग

MP: नौतपा ने दिखाया अपना कहर, इन जिलों में बरसी आग

MP Weather Update : मध्यप्रदेश में भीषण गर्मी का दौर लगातार जारी है। बता दें, नौतपा (Nautapa) के पहले शनिवार को पूरे प्रदेश में तेज गर्मी रही। वहीं खंडवा, रतलाम समेत 5 शहरों में तापमान 45 डिग्री के पार पहुंचा। सबसे गर्म खंडवा, खरगोन और शाजापुर रहे। यहां तापमान सबसे अधिक 45.5 डिग्री रहा। ऐसा ही मौसम रविवार को भी रहेगा। मौसम विभाग ने उज्जैन, रतलाम समेत प्रदेश के 10 जिलों में लू यानि गर्म हवाएं चलने की चेतावनी जारी की है। इन जगहों पर दिन का तापमन 45 डिग्री के पार रहने की संभावना है।

नौतपा ने बरसाया कहर  

दरअसल, सूर्य के कृतिका से रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करने के साथ ही शनिवार से नौतपा शुरू हो गया। पहले दिन भी पूरे प्रदेश में नौतपा (Nautapa) का असर देखने को मिला। सुबह से ही तेज धूप और गर्म हवाएं चलती रही। इस कारण कई शहरों में पारा रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। बता दें, ग्वालियर, चंबल, मालवा और निमाड़ के जिलों में ,सबसे ज्यादा गर्मी देखने को मिली।

ये भी पढ़ें: ग्वालियर में सरकारी जमीन को मुक्त कराने की बड़ी कार्रवाई: 50 करोड़ की प्रॉपर्टी से हटाया गया अतिक्रमण

मौसम विभाग ने दी जानकारी  

मौसम विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि, प्रदेश के पश्चिमी हिस्से में सबसे ज्यादा गर्मी रहेगी और उत्तरी हिस्सा भी काफी गर्म रहेगा। आने वाले एक सप्ताह तक ऐसा ही मौसम रहेगा। बता दें, शनिवार को रतलाम, शाजापुर , खंडवा, राजगढ़ और खरगोन में पारा 45 डिग्री के पार रहा। वहीं जबलपुर में और उज्जैन में तापमान 44 डिग्री दर्ज किया गया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें