बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बोले- आपसी विवाद को लेकर कैनिंग में मारे गए तृणमूल नेता

22

कोलकाताः कैनिंग में युवा तृणमूल नेता की हत्या को लेकर भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि यह तृणमूल कांग्रेस की यह आपसी गुटबाजी का नतीजा है। दिलीप घोष रविवार सुबह न्यूटाउन इकोपार्क में प्रातः भ्रमण पर निकले थे। इस दौरान उन्होंने राज्य की राजनीति के विभिन्न पहलुओं के बारे में पत्रकारों से बात की।

दिलीप का दावा है कि कैनिंग में कोई विरोधी नहीं है और तृणमूल कांग्रेस में गोली चलना कोई नई बात नहीं है। उनमें सभी स्तर के नेता भाग, बटवारा या कटमनी का मुद्दा कमोबेश गोली से ही सारे फैसले किये जाते हैं। न पुलिस है न प्रशासन कुछ है। पार्टी में किसी का कोई मतलब नहीं है। पश्चिम बंगाल में हिंसा की राजनीति चल रही है। सभी अपराधी तृणमूल कांग्रेस में प्रवेश कर चुके हैं और हिंसा पूरे समाज में फैल रही है।

यह भी पढ़ेंः-हिमाचलः मनाली में कड़ाके की ठंड, केलांग में माइनस 3 डिग्री पहुंचा पारा

त्रिपुरा में तृणमूल कांग्रेस की एक सभा की पर हमले के आरोप के बारे में दिलीप घोष ने कहा कि उन्हें वहां कोई समस्या नहीं दिखती। दिलीप का दावा है कि यहां तो तृणमूल कांग्रेस चारों तरफ समस्या पैदा कर रही हैं और भारतीय जनता पार्टी को सभा करने नहीं देते। उन्होंने कहा कि यहां माइक का तार काट दिया जाता है। त्रिपुरा में तृणमूल कांग्रेस को कोई नहीं पूछता। वे चार सड़क के किनारे बैठकर गाना गा रहे थे। कौन देख सकता है, कौन सुन सकता है, कौन जानता है। इतना दाम बढ़ाने की जरूरत नहीं है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)