नई दिल्लीः जापान के दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे के सम्मान में शनिवार को देश में एक दिवसीय राष्ट्रीय शोक की घोषणा के मद्देनजर उन सभी इमारतों पर तिरंगा आधा झुका दिया गया, जहां इसे नियमित रूप से फहराया जाता है। उल्लेखनीय है कि जापान के सबसे शक्तिशाली और प्रभावी शख्सियतों में से एक आबे की पश्चिमी जापान के नारा शहर में शुक्रवार को एक चुनावी सभा के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
ये भी पढ़ें..भारतीय मूल के ऋषि सुनक ने पेश की ब्रिटिश प्रधानमंत्री बनने की दावेदारी
गृह मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा था-“पूरे भारत में शोक के दिन शनिवार को राष्ट्रीय ध्वज उन सभी भवनों पर आधे पर झुके रहेंगे, जहां राष्ट्रीय ध्वज नियमित रूप से फहराये जाते हैं। शनिवार को कोई आधिकारिक मनोरंजन नहीं होगा। ” आबे की मौत की खबर से दुखी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक दिन (शनिवार) के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की थी। राजधानी दिल्ली के लाल किला और राष्ट्रपति भवन में भी शनिवार को राष्ट्रीय ध्वज को आधा झुका दिया गया । राष्ट्रीय शोक के कारण राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में शनिवार कोई चेंज ऑफ गार्ड समारोह नहीं होगा।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आबे के निधन पर कहा है-“ मैं जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे की हत्या से स्तब्ध हूं और इस पर दुख व्यक्त करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं। वह मेरे सबसे प्रिय मित्रों में एक थे। वह दुनिया के कद्दावर राजनेता और उनकी प्रशासनिक क्षमता उल्लेखनीय थी। शिंजो आबे ने अपना पूरा जीवन जापान और दुनिया को बेहतर स्थान बनाने के लिए समर्पित कर दिया। विदेशमंत्री एस जयशंकर ने कहा है- “ मेरे लिए यह व्यक्तिगत रूप भी दुखद है। आबे के साथ मेरी 25 वर्ष की यादें जुड़ी हैं। मुझे अपना अपना दुख व्यक्त करने के लिए शब्द नहीं मिल रहे हैं।”
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)