Sunday, March 16, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदिल्लीसोनिया-राहुल को बड़ा झटका, ED ने AJL और यंग इंडिया की...

सोनिया-राहुल को बड़ा झटका, ED ने AJL और यंग इंडिया की ₹752 करोड़ की संपत्ति की जब्त

National-Herald-case

National Herald Case, नई दिल्लीः प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने सोनिया गांधी परिवार की कंपनी यंग इंडियन की देशभर में फैली करीब 751।9 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त कर ली है। ED ने यह कार्रवाई हेराल्ड हाउस और कांग्रेस के अन्य प्रकाशन गृहों से जुड़े मामले में की है। हेराल्ड हाउस मामला अदालत में लंबित है और इस मामले में सोनिया गांधी, राहुल गांधी समेत कई कांग्रेस पदाधिकारी जमानत पर हैं।

ED ने अस्थाई कुर्की का आदेश किया जारी

आर्थिक अपराधों की जांच करने वाली एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने एक बयान में कहा है कि धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए), 2002 के तहत की गई जांच के बाद यंग इंडियन एंड एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (एजेएल) की 751.9 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की गई है। ) जब्त कर लिया गया है। अस्थाई कुर्की का आदेश जारी कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें..Ayodhya: मंदिरों में उमड़ा आस्था का समुद्र, 20 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने की 14 कोसी परिक्रमा

गौरतलब है कि जैसे ही कांग्रेस पार्टी और खासकर जवाहरलाल नेहरू ने आजादी हासिल की, उन्होंने द एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (एजेएल) का गठन किया और इसके जरिए नेशनल हेराल्ड और नवजीवन नाम के अखबार शुरू किए। नब्बे के दशक में ये दोनों अखबार बंद हो गये। लेकिन कांग्रेस के जमाने में दिल्ली, मुंबई और लखनऊ जैसे भारत के कई शहरों में अखबार निकालने के नाम पर जमीनें आवंटित की गईं।

कांग्रेस पार्टी फंड से AJL को 90.21 करोड़ रुपये का लोन दिया

अखबार बंद होने के बाद गांधी परिवार ने द एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (AJL) का कर्ज चुकाने का प्लान बनाया, यंग इंडियन नाम से कंपनी बनाई और कांग्रेस पार्टी फंड से AJL को 90.21 करोड़ रुपये का लोन दिया। कर्ज न चुका पाने के कारण इसका मालिकाना हक यंग इंडियन को सौंप दिया गया। यानी पार्टी फंड से 90।21 करोड़ रुपये देकर सोनिया परिवार ने द एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (एजेएल) की देशभर में फैली हजारों करोड़ की संपत्ति का मालिकाना हक हासिल कर लिया।

वरिष्ठ वकील और राजनेता सुब्रमण्यम स्वामी ने इस घोटाले को जनता के सामने लाया और एक जनहित याचिका दायर की और इसके मुख्यालय हेराल्ड हाउस को केंद्र बनाया। उन्होंने कहा कि सोनिया परिवार ने यंग इंडियन कंपनी बनाकर अवैध तरीके से एजेएल का अधिग्रहण किया और इस तरह सोनिया परिवार और कुछ कांग्रेस नेता देशभर में एजेएल से जुड़ी करीब 2 हजार करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक बन गए हैं। इसके बाद एजेएल को तेजी से पुनर्जीवित किया गया और नेशनल हेराल्ड और नवजीवन का प्रकाशन फिर से शुरू किया गया। लेकिन यंग इंडियन ने जिस तरह से एजेएल पर कब्जा किया, उससे जुड़े आर्थिक अपराध का मामला यहीं खत्म नहीं हो जाता।

खड़गे सहित कई कांग्रेस नेताओं से हो चुकी है पूछताछ

गौरतलब है कि मामला कोर्ट में जाने के बाद ED ने भी मामला दर्ज किया था और वह पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, मौजूदा अध्यक्ष मलिकर्जन खड़गे, मोती लाल बोरा और अहमद पटेल समेत कई कांग्रेस नेताओं से पूछताछ कर चुकी है। इन सभी नेताओं ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है लेकिन वहां से उन्हें कोई राहत नहीं मिली है। इस मामले में सोनिया गांधी और राहुल गांधी समेत कई नेता निचली अदालत से जमानत पर हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें