Home उत्तर प्रदेश 20 मई से लखनऊ में आयोजित होगी राष्ट्रीय हैपकिडो चैंपियनशिप, दो सौ...

20 मई से लखनऊ में आयोजित होगी राष्ट्रीय हैपकिडो चैंपियनशिप, दो सौ खिलाड़ी करेंगे प्रतिभाग

National-Hapkido-Championship

लखनऊः लखनऊ की मेजबानी में मार्शल आर्ट हैपकिडो की राष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन होगा। यहां 20 से 22 मई तक द्वितीय राष्ट्रीय हैपकिडो चैंपियनशिप का आयोजन किया जाएगा। केडी सिंह बाबू स्टेडियम में इस चैंपियनशिप के सुचारु आयोजन के लिए गठित आयोजन समिति की बैठक हुई। इसमें आयोजन को लेकर रुपरेखा तैयार की गई। इस चैंपियनशिप में विभिन्न राज्यों के दो सौ खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। चैंपियनशिप की आयोजन समिति का चेयरमैन वरिष्ठ आईएएस अफसर सुधीर गर्ग का बनाया गया है।

राजधानी लखनऊ के नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह व जेबीआर होटल्स के चेयरमैन विवेक सिंह को इस समिति का वाइस चेयरमैन मनोनीत किया गया है। हैपकिडो एसोसिएशन इंडिया के अध्यक्ष डा.आनन्देश्वर पाण्डेय आयोजन सचिव होंगे। इसके अतिरिक्त विनय कुमार सिंह को कोषाध्यक्ष नामित किया गया है। डा. आनन्देश्वर पाण्डेय ने बताया कि हैपकिडो एसोसिएशन इंडिया के तत्वावधान में उत्तर प्रदेश हैपकिडो एसोसिएशन द्वारा आयोजित होने वाली इस चैंपियनशिप के मुकाबले 20 से 22 मई तक केडी सिंह बाबू स्टेडियम के बहुउद्देश्यीय हाल में आयोजित होंगे।

ये भी पढ़ें..Delhi Liquor Case: जेल में ही रहेंगे सिसोदिया, 2 जून तक…

आयोजन समिति के चेयरमैन सुधीर गर्ग ने कहा कि उत्तर प्रदेश के लिए ये गर्व का विषय है कि यहां द्वितीय राष्ट्रीय हैपकिडो चैंपियनशिप का आयोजन हो रहा है। जिसमें कई अलग-अलग प्रदेशों के खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। चैंपियनशिप के सफल आयोजन में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। आयोजन सचिव डा. आनन्देश्वर पाण्डेय ने बताया कि चैंपियनशिप के सफल आयोजन के लिए युद्धस्तर पर तैयारियां की जा रही हैं और चैंपियनशिप की सफल मेजबानी के लिए उत्तर प्रदेश तैयार है। इस अवसर पर आयोजन समिति के संयुक्त सचिव पुनीत ओझा, सुधीर सिंह, नरेंद्र सिंह चौहान, मोहम्मद तौहीद व विनीत बिसारिया भी उपस्थित थे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version