रांचीः कोडरमा के तिलैया डैम में 11वीं सीनियर राष्ट्रीय ड्रैगन बोट रेसिंग प्रतियोगिता 2023 का आयोजन होगा। यह प्रतियोगिता 15 से 18 जून तक चलेगी। इस प्रतियोगिता में देशभर के 20 राज्यों के 500 से अधिक खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। रांची विधायक सीपी सिंह ने ये जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि बोट रेस में झारखंड के 104 खिलाड़ी अपना हाथ आजमाएंगे। राष्ट्रीय ड्रैगन बोट रेसिंग प्रतियोगिता से पहले तिलैया डैम में 12 से 14 जून तक राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन होगा। इसकी तैयारी 11वीं सीनियर राष्ट्रीय ड्रैगन बोट रेसिंग प्रतियोगिता 2023 के आयोजन समिति की ओर से की जा रही है।
भारतीय ड्रैगन बोट टीम का होगा चयन –
विधायक सीपी सिंह के आवास पर रविवार को प्रेस कांफ्रेंस में भारतीय ड्रैगन बोट महासंघ के महासचिव विनोद वर्मा और अन्य ने बताया कि इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता के आधार पर हांगकांग (चीन) में आयोजित होने वाले 19वीं एशियाई खेल 2023 के लिए भारतीय ड्रैगन बोट टीम का चयन किया जाएगा। इस लिहाज से तिलैया डैम में होने वाली प्रतियोगिता महत्वपूर्ण है।
ये भी पढ़ें..Jharkhand में पारा 40 डिग्री के पार, अभी नहीं मिलेगी गर्मी से राहत
झारखंड में पहली बार होगी राष्ट्रीय प्रतियोगिता –
राज्य में पहली बार राष्ट्रीय ड्रैगन बोट प्रतियोगिता का आयोजन होगा। पिछले दिनों ड्रैगन बोट एसोसिएशन आॅफ झारखंड के प्रतिनिधियों ने कहा कि ऐसा आयोजन पहले बड़े शहरों में होता था। अब यहां भी इस तरह का ऐतिहासिक कार्यक्रम होगा। इसमें पूरे देश से 500 से अधिक खिलाड़ी भाग लेंगे। बता दें कि प्रतियोगिता में बोट की लंबाई 30 फीट होगी और इसमें 10 खिलाड़ी एकसाथ बैठ सकेंगे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)