लखनऊः बसपा छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए नसीमुद्दीन सिद्दीकी के कद में भी बढ़ोत्तरी की गयी है। कांग्रेस कमेटी ने नसीमुद्दीन सिद्दीकी को मीडिया विभाग के चेयरमैन बनाया है। इसके साथ ही सतीश अजमानी को उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी में कोषाध्यक्ष बनाया गया है। दोनों ही घोषणाएं कांग्रेस के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने की।
कांग्रेस कमेटी के तमाम बड़े नेताओं ने नसीमुद्दीन सिद्दीकी को बड़ी जिम्मेदारी मिलने पर बधाई दी है। उल्लेखनीय है कि नसीमुद्दीन बहुजन समाज पार्टी में कद्दावर नेता माने जाते रहे। बसपा छोड़ने के बाद कांग्रेस की सदस्यता लेते हुए उन्होंने बिजनौर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा था।
यह भी पढ़ें- कांग्रेस अध्यक्ष डोटासरा ने कसा तंज, कहा-विपक्ष की भूमिका निभाने में…
बीते दिनों प्रदेश सरकार की मंत्री स्वाति सिंह के परिजन पर अभद्र टिप्पणी मामले में नसीमुद्दीन को जेल जाना पड़ा था। उनके बाहर आने के बाद कांग्रेस ने उन पर भरोसा जताते हुए मीडिया एवं कम्युनिकेशन विभाग का चेयरमैन बनाया है। वहीं नसीमुद्दीन सिद्दीकी पूर्व में बसपा से विधान परिषद सदस्य थे। बसपा से बाहर होने के बाद पार्टी ने उनकी सदस्यता भी समाप्त करा दी थी।