Nashik Bus Accident: आठ मृतकों की हुई पहचान, चार शवों का होगा DNA टेस्ट

0
26

मुम्बई: नासिक बस हादसे में रविवार सुबह तक आठ मृतकों की पहचान कर ली गई है और तीन शव उनके रिश्तेदारों को सौंप दिए गए हैं। अभी चार शवों की पहचान नहीं हो सकी है। रविवार को उपजिलाधिकारी भागवत डोईफोड़े ने बताया कि दुर्घटना में मारे गए चार लोगों के शव अधिक जल गए हैं, इसलिए उनकी पहचान डीएनए टेस्ट के आधार पर की जाएगी।

ये भी पढ़ें..शिवसेना के चुनाव चिन्ह ‘धनुष-बाण’ पर EC ने लगाई रोक, अब…

डिप्टी कलेक्टर डोईफोडे ने बताया कि हादसे में मारे गए 12 लोगों में से आठ की पहचान की जा चुकी है। इनमें उद्धव भिलंग, वैभव भीलंग, साहिल चंद्रशेखर, अशोक बंसोड़, ब्रम्हदत्त मनवर के रूप में की गई है, यह सभी वासिम जिले के निवासी थे। इसके अलावा बुलढ़ाना जिले की कल्याणी मुधोलकर व पार्वती मुधोलकर की भी पहचान की गई, जबकि एक शव की पहचान यवतमाल जिले के शंकर कुचनकर के रूप में की गई है। शनिवार देर रात पुलिस ने ट्रक चालक रामजी यादव को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में छावा संगठन और वंचित बहुजन आघाड़ी ने 12 यात्रियों की मौत के लिए चिंतामणि ट्रैवेल्स पर हत्या का मामला दर्ज करने की मांग की है।

उल्लेखनीय है कि शनिवार को तडक़े यवतमाल से मुंबई के लिए रवाना हुई चिंतामणि ट्रेवल्स की निजी बस नासिक में एक ट्रक से टकराने के बाद बस में आग लग गई थी, जिससे 12 लोगों की जलकर मौत हो गई थी। इस हादसे में 43 यात्री घायल हुए थे, जिसमें चार यात्रियों को मामूली उपचार से अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है, अभी भी 39 यात्रियों का इलाज चल रहा है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)