मध्य प्रदेश

नरोत्तम मिश्रा का तंज, बोले राहुल गांधी को हिंदी और जीत पटवारी को गिनती नहीं आती

narottam-mishra

भोपाल: मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री और बीजेपी की नई ज्वाइनिंग कमेटी के प्रदेश संयोजक डॉ। नरोत्तम मिश्रा ने पार्टी के स्थापना दिवस पर 2 लाख 82 हजार से ज्यादा लोगों के सदस्यता लेने का दावा करते हुए कांग्रेस पर तंज कसा और कहा कि राहुल गांधी हिंदी और जीतू पटवारी को गिनती नहीं आती।

जीतू पटवारी  राहुल गांधी के कट्टर शिष्य

पार्टी के मीडिया सेंटर में पत्रकारों से बात करते हुए डॉ। मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी राहुल गांधी के कट्टर शिष्य हैं। राहुल गांधी को हिंदी नहीं आती और जीतू पटवारी को गिनती नहीं आती, इसलिए वह कांग्रेस में मची भगदड़ के बीच पार्टी छोड़ने वाले नेताओं की गिनती नहीं कर पा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि पार्टी छोड़ने वाले 336 लोगों का आंकड़ा जीतू पटवारी द्वारा बताई गई संख्या से ज्यादा सिर्फ विधायक, पूर्व विधायक, पूर्व केंद्रीय मंत्री, पूर्व सांसद, जिला पंचायत अध्यक्ष, नगर पालिका अध्यक्ष, जनपद सदस्य, भाजपा पार्षद जैसे जन प्रतिनिधियों का है। उससे भी अधिक हैं। बीजेपी की विचारधारा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीति, नेतृत्व और मंशा से प्रभावित होकर वह बीजेपी में शामिल हुए हैं। 6 अप्रैल को बूथों पर 2 लाख 82 हजार 242 नए लोगों ने बीजेपी की सदस्यता ली।

ये भी पढ़ेंः किसानों के लिए समस्या बन सकता है बढ़ता तापमान, सरकार ने जारी की एडवाइजरी

लाखों लोग छोड़ रहे कांग्रेस

डॉ. मिश्रा ने कहा कि अगर जीतू पटवारी ने 'एकला चलो' की नीति छोड़कर कमल नाथ, दिग्विजय सिंह, उमंग सिंगार जैसे अपने वरिष्ठों से चर्चा की होती तो शायद आज वे हंसी का पात्र नहीं बनते। यह जीतू पटवारी की नेतृत्व क्षमता पर प्रश्नचिह्न है कि उनके अध्यक्षीय कार्यकाल में लाखों लोग कांग्रेस क्यों छोड़ रहे हैं। उन्होंने बीजेपी में शामिल होने वालों की जितनी संख्या बताई है, हर नेता एक दिन में गाड़ियां लेकर आ रहा है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)