मुंबई: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के नेता और विधानसभा के उपाध्यक्ष नरहरि झिरवाल (Narhari Zirwal) रविवार को अजित पवार गुट में शामिल हो गए। नरहरि झिरवाल (Narhari Zirwal) अभी भी तटस्थ थे। एनसीपी के एक और विधायक अतुल बेंके ने अगला चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान किया है।
जानकारी के मुताबिक, एनसीपी में फूट के बाद शरद पवार और अजित पवार ने 5 जुलाई को अलग-अलग बैठकें बुलाई थीं। अजित पवार की बैठक में 32 विधायक शामिल हुए, जबकि शरद पवार की बैठक में 16 विधायक शामिल हुए। उस वक्त एनसीपी के पांच विधायक तटस्थ थे। इनमें से एक विधायक नरहरि झिरवाल (Narhari Zirwal) रविवार को अजित पवार के सरकारी आवास पर पहुंचे और अजित पवार को अपना समर्थन देने का ऐलान किया। इस मौके पर एनसीपी सांसद सुनील तटकरे और मंत्री धनंजय मुंडे मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें..लगातार बारिश से कॉर्पोरेट व निजी क्षेत्रों को एडवाइजरी, वर्क फ्रॉम…
अकोले विधानसभा क्षेत्र के विधायक किरण लहमटे ने भी अजित पवार से मुलाकात की और उनसे अलग से चर्चा की। इसके बाद किरण लहमटे ने बताया कि उन्होंने अभी तक अजित पवार के साथ जाने का फैसला नहीं किया है। वे अपने क्षेत्र की जनता से चर्चा के बाद अंतिम निर्णय लेंगे।
दरअसल, किरण लहमटे शरद पवार की बैठक में शामिल होने वाले 16 विधायकों में से एक हैं, जबकि एनसीपी विधायक अतुल बेनके भी तटस्थ हैं। उन्होंने कहा कि एक तरफ शरद पवार, दूसरी तरफ अजित पवार। इस वक्त जो राजनीतिक हालात पैदा हुए हैं, उससे परेशान हूं। अतुल बेंके ने कहा कि उन्होंने फैसला किया है कि वह आगामी विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)