Home छत्तीसगढ़ धर्मांतरण के विरोध में नारायणपुर में बंद रहीं दुकानें, सुरक्षा बल रहे...

धर्मांतरण के विरोध में नारायणपुर में बंद रहीं दुकानें, सुरक्षा बल रहे तैनात

नारायणपुर: जिले में धर्मांतरण के विरोध में सर्व आदिवासी समाज द्वारा गुरुवार को बस्तर संभाग बंद का आह्वान किया गया था। नारायणपुर जिले के व्यापारियों ने धर्मांतरण के विरोध में इस बंद के आह्वान को अपना पूर्ण समर्थन दिया। सुबह से ही अपनी प्रतिष्ठान बंद रखा, पूरे नगर भर में सन्नाटा पसरा रहा। वहीं बंद के आह्वान को देखते हुए बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है। नारायणपुर एसपी सदानंद कुमार लगातार दिनभर के घटनाक्रम पर अपनी पैनी नजर बनाए हुए थे।

ये भी पढ़ें..‘छेरछेरा छत्तीसगढ़ की गौरवशाली परम्परा का प्रतीक’, CM ने दीं लोकपर्व की शुभकामनाएं

बंद का आह्वान सफल होने के पश्चात सर्व आदिवासी समाज का प्रतिनिधिमंडल कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा, जिसमें कहा गया कि बस्तर संभाग के नारायणपुर जिले के जिला मुख्यालय नारायणपुर से 12 किलोमीटर की दूरी पर स्थित ग्राम पंचायत एड़का के आश्रित ग्राम गोर्रा में मूल जनजातीय संस्कृति मानने वाले ग्रामीणों पर नव धर्मांतरित इसाइयों के समूह ने इसाई पादरी के नेतृत्व में प्राणघातक हमला किया। इस दौरान इसाइयों ने लाठी-डंडों एवं धारदार हथियारों का प्रयोग कर मूल जनजातीय संस्कृति के लोगों के हत्या का प्रयास किया। इसाइयों के इस जानलेवा हमले के बाद घायल अवस्था में ही पीड़ित जनजातियों को घटना स्थल छोड़कर भागना पड़ा, जिसके बाद उनका जिला चिकित्सालय में उपचार किया गया।

ज्ञापन में कहा गया कि नव धर्मांतरित इसाइयों के द्वारा बस्तर संभाग के लगभग सभी जिलों में बीते कुछ समय से कुछ ऐसी अनैतिक एवं हिंसक गतिविधियों को अंजाम दिया गया है, जिसके परिणामस्वरूप पूरे क्षेत्र की कानून व्यवस्था एवं शांति बिगड़ सकती है। समाज के बिगड़ते ताने-बाने एवं अव्यवस्थित होती कानून-व्यवस्था को संभालने की जिम्मेदारी चूंकि प्रशासन की है। अत: हमारी मांग है कि क्षेत्र में बढ़ती धर्मांतरण की गतिविधियों पर तत्काल रोक लगाई जाए।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version