Shimla: सड़क टूटने से 800 फीट नीचे नाले में गिरी कार, तीन की मौत

0
21

शिमला: हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश से मची तबाही के बीच सड़कों पर सफर करना खतरनाक हो गया है। शिमला जिले की ननखड़ी तहसील (Nankhari accident) में सड़क धंसने से एक वैगनआर कार (HP-06A-7027) नाले में गिर गई। कार में तीन लोग सवार थे और तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।

हादसा मंगलवार सुबह करीब 10 बजे नीरथ ननखड़ी पांडाधार लिंक रोड पर शरण ढाक में हुआ। हादसे का मंजर बेहद खौफनाक था। दरअसल, कार सड़क से गुजर रही थी, तभी सड़क का पूरा हिस्सा टूट गया और कार करीब 800 फीट नीचे नाले में समा गई। कार सवार तीनों मृतक ननखड़ी तहसील (Nankhari accident) के रहने वाले थे। इनमें वीर सिंह (40) निवासी ग्राम बनौला, हिम्मत सिंह (28) निवासी ग्राम बनौला और रतन (50) निवासी ग्राम दनेवटा शामिल हैं।

ये भी पढ़ें..ड्रग माफिया से निपटने को राज्यों को अधिक शक्तियां दे केंद्रः सीएम सुक्खू

हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस, एनडीआरएफ और दमकल विभाग के जवान मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद शवों को नाले से बाहर निकाला। रामपुर की डीएसपी शिवानी मेहला ने हादसे की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि सड़क धंसने के कारण कार दुर्घटनाग्रस्त हुई है। शवों का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है। ननखड़ी पुलिस (Nankhari accident) ने मामला दर्ज कर लिया है और कार्रवाई की जा रही है।

गौरतलब है कि मानसून सीजन के दौरान राज्य में भूस्खलन और बाढ़ ने भारी तबाही मचाई है। बारिश से जुड़ी घटनाओं में अब तक 122 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें से 37 लोगों की मौत भूस्खलन, बाढ़ और बादल फटने से हुई है, जबकि 85 लोगों की मौत सड़क दुर्घटनाओं और बारिश से संबंधित अन्य घटनाओं में हुई है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)