Nanital News : तल्लीताल डांठ चौराहे पर महात्मा गांधी की नई प्रतिमा स्थापित कर दी गई है। फिलहाल यह प्रतिमा ट्रायल के तौर पर लगाई गई है और जल्द ही इसका भव्य अनावरण किया जाएगा। लोनिवि की ओर से दिल्ली से मंगाई गई इस अष्टधातु की प्रतिमा में महात्मा गांधी को सूत काटते हुए दिखाया गया है।
सड़क के बीच में लगाई जाएगी प्रतिमा
उल्लेखनीय है कि, इससे पूर्व नगर में इसी स्थान पर सड़क किनारे महात्मा गांधी की खड़ी प्रतिमा है, जिसे यहां से हटाये जाने और नयी प्रतिमा को सड़क के घुमाव के बीच लगाये जाने की योजना है।
Nanital News : आकर्षण का केंद्र बनीं 7 कुंतल वजनी मूर्ति
सात कुन्तल वजनी नयी प्रतिमा अपने प्रभावशाली आकार के कारण आकर्षण का केंद्र बन रही है। उम्मीद की जा रही है यह न केवल नैनीताल की सुंदरता को बढ़ाएगी, बल्कि नैनी झील के पार्श्व के साथ लोगों के लिये सेल्फी लेने का एक नया आकर्षण भी बनेगी और महात्मा गांधी के विचारों, खासकर उनके हमेशा कर्तव्यशील रहने के साथ उनकी सादगी और स्वदेशी अपनाने के संदेश को भी आमजन तक पहुंचाएगी।
ये भी पढ़ें: Himachal Pradesh: जयराम ठाकुर के बयान पर विक्रमादित्य का पलटवार, बोले- आप चिंता न करें
वहीं जानकारी देते हुए लोनिवि के अधिशासी अभियंता रत्नेश सक्सेना ने बताया कि, फिलहाल प्रतिमा परीक्षण के लिए स्थापित की गई है। प्रशासन से अनुमति मिलने के बाद इसे स्थायी रूप से स्थापित कर इसका ऑपचारिक अनावरण किया जाएगा।