Nanital Fire News : नैनीताल जनपद के भीमताल में शनिवार को अपराह्न में एक भयावह अग्नि दुर्घटना सामने आयी है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार यहां सिडकुल क्षेत्र में विकास भवन व लेक्स इंटरनेशनल स्कूल के पास स्थित एक ईंधन फैक्टरी में आग लगने की घटना हुई है। फिलहाल अग्निशमन बलों की तीन गाड़ियां आग को बुझाने में जुटी हुई हैं। बता दें, पुलिस एवं जल संस्थान आदि विभाग भी आग बुझाने के कार्य में जुटे हुए हैं, लेकिन अभी आग बुझाने के कार्य में सफलता नहीं मिली है।
आग लगने से लाखों का सामान जलकर राख
प्राप्त जानकारी के अनुसार भीमताल के सिडकुल क्षेत्र में कुमाऊं विश्वविद्यालय के द्वारा कूड़े से ग्राफीन एवं तारपीन का तेल आदि बनाने की फैक्टरी एक उद्यमी के द्वारा स्थापित की गयी थी। इस फैक्टरी में अति आधुनिक तकनीक के माध्यम से प्लास्टिक सहित अन्य कई तरह के कूड़े-कचरे से अत्यधिक उपयोगी ग्राफीन एवं अन्य उत्पाद तैयार किये जाते हैं। बताया जा रहा है कि, आग लगने से लाखों का सामान जलकर राख हो गया।
भी पढ़ेंः- Weather Update: प्रचंड शीतलहर की चपेट में उत्तर भारत, IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट
Nanital Fire News : फैक्टरी के मालिक ने दी मामले की जानकारी
फैक्टरी के स्वामी मारुति नंदन साह ने जानकारी देते हुए बताया कि, यह फैक्टरी राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध कराये गये उपकरणों से स्थापित की गयी थी। आग बुझाने के लिये फैक्टरी में फायर एक्सटिंगुशरों के साथ नाइट्रोजन गैस भी उपलब्ध थी। इसका प्रयोग भी किया गया, लेकिन आग नहीं बुझाई जा सकी। उन्होंने अग्निकांड में काफी नुकसान होने की बात कही है। इधर अग्निशमन कर्मी आग बुझाने में जुटे हुए हैं।