Nanital News : जनपद में पिछले 50 घंटों से हो रही बारिश का क्रम अब थम गया। जिसके बाद स्थानीय लोगों और पर्यटकों ने राहत की सांस ली और जनजीवन पटरी पर लौटने लगा है। वहीं नैनीताल में चल रहे नंदा देवी मेले में, जो पिछले दो दिनों से पूरी तरह बंद था, वहां भी शनिवार को भीड़भाड़ देखने को मिली। झूले चालू हो गए और लोगों ने जमकर खरीददारी की। जिसके बाद फिर से मौसम बिगड़ने की आशंका को देखते हुए लोगों ने तेजी से खरीदारी करना शुरु कर दिया।
वहीं श्री नन्दा देवी महोत्सव के भारी बारिश से प्रभावित होने के कारण श्रद्धालुओं और मेला व्यापारियों की सहायता के लिए आयोजक संस्था श्री राम सेवक सभा ने महत्वपूर्ण कदम उठाया है। साथ ही सभा के अध्यक्ष मनोज साह ने बताया कि, संस्था ने मेला समाप्त होने तक श्रद्धालुओं और व्यापारियों के भोजन की प्रतिदिन व्यवस्था करने का निर्णय लिया है।
बारिश से प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्य जारी
तेज बारिश के बाद बारापत्थर से राजभवन मार्ग में राधा स्वामी आश्रम के पास पेड़ गिरने से मार्ग बंद हो गया, जिससे बिजली के तार भी टूट गए। इस दौरान काफी देर तक बिजली की कटौती भी रही। जिसके बाद विद्युत तथा वन विभाग और आपदा कंट्रोल रूम ने सूचना मिलने पर पेड़ को हटाकर विद्युत आपूर्ति सुचारू करवाया गया। लगातार बारिश और पत्थर गिरने के कारण कैंची धाम से क्वारब के बीच रात्रि के समय मार्ग को बंद कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें: सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा- ज्ञानवापी साक्षात विश्वनाथ स्वरूप, कुछ लोग इसे मस्जिद कहते हैं
Nanital News : सैलानियों की मदद में जुटी पुलिस
बता दें, भारी बारिश के चलते रूसी बाईपास की सड़क दो अलग-अलग स्थानों पर बंद हो गई थी, जिससे कई यात्री फंस गए थे। ऐसे में नैनीताल पुलिस के उप निरीक्षक भूपेंद्र सिंह और उनकी पुलिस टीम ने मल्लीताल जाने वाले 10-12 राजस्थानी यात्रियों को पैदल मार्ग से सुरक्षित पार करवाया और अन्य वाहनों से उन्हें उनके गंतव्य तक भेजा। साथ ही निजी और सरकारी जेसीबी की मदद से रास्ते में फंसी तीन गाड़ियों को भी निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया।