Nanaji Deshmukh: नानाजी देशमुख की पुण्यतिथि पर भाजपा नेताओं ने अर्पित की श्रद्धांजलि

10

Nanaji Deshmukh, नई दिल्लीः भारत के महान समाज सेवी व भारत रत्न नानाजी देशमुख की पुण्य तिथि पर आज पूरा देश उन्हें याद कर रहा है। वहीं भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने आज सुबह नानाजी देशमुख को श्रद्धांजलि दी। इस सिलसिले में बीजेपी ने अपने पूर्व अध्यक्ष नानाजी के गुणों को याद किया। बीजेपी ने लिखा, ‘प्रबुद्ध राष्ट्र सेवक और महान समाज सुधारक भारत रत्न नानाजी देशमुख को उनकी पुण्य तिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि।

भाजपा नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

नानाजी देशमुख (Nanaji Deshmukh) की पुण्य तिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए केंद्रीय गृह मंत्री शाह ने लिखा, ”नानाजी का पूरा जीवन राष्ट्र प्रथम की विचारधारा को समर्पित था. अपने संगठनात्मक कौशल से उन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विस्तार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। जनसंघ के माध्यम से नानाजी ने देशभक्ति को भारतीय राजनीति के केंद्र में स्थापित करने का प्रयास किया और युवाओं को राष्ट्र निर्माण के लिए प्रोत्साहित किया। ग्रामीण शिक्षा, स्वास्थ्य और स्वावलंबन की दिशा में उनका कार्य प्रेरणादायक है।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सोशल मीडिया पर लिखा- भारत रत्न, ग्रामीण विकास के शिल्पकार राजर्षि नानाजी देशमुख की पुण्य तिथि पर उनके चरणों में श्रद्धा सुमन अर्पित करता हूं।

ये भी पढ़ें..PM मोदी आज और कल रहेंगे केरल, तमिलनाडु और महाराष्ट्र के दौरे पर

2010 में 93 साल की आयु में ली थी अंतिम सांस 

उल्लेखनीय है कि नानाजी को ग्रामीण भारत के शिल्पकार के रूप में भी जाना जाता है। उन्होंने भगवान राम की तपोस्थली चित्रकूट में चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय की स्थापना की। भारतीय जनसंघ के प्रमुख नेता नानाजी देशमुख राज्यसभा के सदस्य भी थे। नानाजी देशमुख का पूरा नाम चंडिकादास अमृतराव देशमुख था।

उन्होंने शिक्षा, स्वास्थ्य और ग्रामीण स्वावलंबन के क्षेत्र में अविस्मरणीय कार्य किया। उन्हें 2019 में सरकार द्वारा मरणोपरांत देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान, भारत रत्न से सम्मानित किया गया था। नानाजी का जन्म 11 अक्टूबर, 1916 को कडोली में एक मराठी भाषी ब्राह्मण परिवार में हुआ था।

उन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ में अनेक दायित्वों का सफलतापूर्वक निर्वहन किया। उन्होंने 1950 में गोरखपुर में भारत के पहले सरस्वती शिशु मंदिर की स्थापना की। 27 फरवरी, 2010 को 93 वर्ष की आयु में उन्होंने अंतिम सांस ली।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)