नैना ने हिमालय की चोटी पर जय श्रीराम के घोष के साथ फहराया भगवा ध्वज

0
123

जगदलपुरः बस्तर की महिला पर्वतारोही नैना धाकड़ ने एक बार फिर प्रदेश और देश का नाम रोशन किया है। विश्व की चौथी सबसे ऊंची चोटी हिमालय की माउंट लाउत्से फतह करने के बाद जय श्रीराम के जयघोष के साथ भगवा ध्वज फहरा कर कीर्तिमान स्थापित किया है। नैना ने रामनवमी के मौके पर श्रीराम पताका फहराकर देश के लोगों को समर्पित किया।

विश्व की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट फतह करने वाली माउंटेन गर्ल नैना धाकड़ ने एक बार फिर विश्व की चौथी सबसे ऊंची चोटी माउंट लाउत्से फतह करने में सफलता हासिल की है। उन्होंने हिमालय की इस ऊंची चोटी 8,516 मीटर पर पहुंच कर वहां जय श्रीराम के जयघोष के साथ भगवा ध्वज फहराया है। यह उपलब्धि हासिल करने वाली वह भारत की पहली महिला हैं। नैना का नाम लिम्का बुक आफ रिकार्ड्स में भी दर्ज है।

यह भी पढ़ेंः-सेव आईएनएस विक्रांत धोखाधड़ी मामले में किरीट सोमैया व उनके बेटे…

नैना ने बताया कि माउंट लाउत्से की चढ़ाई में वह कुछ नया करना चाहती थीं। इसी दौरान विचार आया कि तिरंगा की बजाय क्यों न वहां भगवान श्रीराम के चित्र वाली केसरिया पताका फहरायी जाए। माउंट लाउत्से चढ़ते समय वह जय श्रीराम का ध्वज लेकर निकलीं। नौ दिन में उन्होंने यह चढ़ाई पूरी की और पताका फहराते समय उन्होंने जय श्रीराम के नारे भी लगाए।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)