नई दिल्लीः भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष जेपी नड्डा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लोकसभा में संबोधन की सराहना करते हुए कहा कि यह विपरीत काल में भी देश की संकल्प शक्ति और आत्मगौरव के भाव के साथ आत्मनिर्भर भारत की दिशा में चलने की भावना को दर्शाता है।
नड्डा ने कहा कि परिस्थिति कैसी भी हो देश हित के लिए हर ज़रूरी काम और हर बदलाव हमारी सरकार करती रहेगी। लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर चली चर्चा का बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जवाब दिया। उनके संबोधन के तत्काल बाद नड्डा ने सिलसिलेवार ट्वीट कर अपनी बात कही।
उन्होंने कहा, “आज जब देश प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हर क्षेत्र में नए आयाम स्थापित कर रहा है, तो हमारे किसान बंधु पीछे नहीं रह सकते है। कृषि सुधार का बहुत महत्वपूर्ण विषय वर्षों से लम्बित था। ये हमारी सरकार है, जिसने ईमानदारी से छोटे किसानों के लिए विकास को लेकर निर्णायक बदलाव किए।”
भाजपा अध्यक्ष ने कहा, “सरकार के हर काम पर शोर मचाना और हल्ला करना हमारे लोकतंत्र की संस्कृति नहीं है। सिर्फ विरोध के लिए विरोध करना देश हित में नहीं है। सभी के विचारों का सम्मान है, लेकिन भ्रम फैलाना तर्कसंगत नहीं हो सकता है।”