PSC परीक्षा में पूछा गया वायु पुराण का पौराणिक नाम, केंद्रों पर रही कड़ी सुरक्षा

62

students-exam

धमतरी: व्यवसायिक परीक्षा मंडल द्वारा 12 फरवरी को शहर के 14 केंद्रों में पीएससी (लोक सेवा आयोग) की परीक्षा हुई। परीक्षा में शामिल होने दूर-दूर से परीक्षार्थी पहुंचे। परीक्षा को लेकर शहर के सभी केंद्रों में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे। अधिकांश परीक्षार्थियों ने प्रश्नपत्र को सरल बताया।

व्यवसायिक परीक्षा मंडल द्वारा आयोजित परीक्षा पीएससी का पहली पाली का प्रश्नपत्र 200 अंक का था। 100 प्रश्न पूछे गए थे। शुरू से प्रश्न क्रमांक एक से 50 तक छत्तीसगढ़ राज्य की संस्कृति व अन्य विषयों पर आधारित था। प्रश्न क्रमांक 50 से 100 तक भारत का इतिहास पर आधारित था। पीएससी की परीक्षा में छग में कौन-कौन से जिले अति निम्न सिंचित जिले हैं। मड़वा ताप विद्युत संयंत्र की स्थापना किस जिले में की गई है। वायु पुराण में महानदी का पौराणिक नाम क्या है। सोहर गीत किस अवसर पर गाया जाता है। बस्तर की घाटी में कौन सा जलप्रपात है।

ये भी पढ़ें..कुलपति की नियुक्ति के लिए सर्च कमेटी के ढांचे में संशोधन पर विचार कर रही बंगाल सरकार

तीन माह तक चलने वाला त्योहार बाली बरब किस जनजाति में मनाया जाता है। छग में फुसर-फुसर का क्या अर्थ है। पंडवानी लोकगीत में प्रयुक्त होने वाला प्रमुख वाद्ययंत्र कौन-सा है- जैसे प्रश्न पूछे गए। परीक्षा दिलाकर निकले रूपेंद्र सिन्हा, अलखराम देवांगन, संजू साहू ने बताया कि प्रश्नपत्र सरल आया था। परीक्षा में अच्छे अंक आने की उम्मीद है। कृतिबाला ने कहा कि अधिकांश प्रश्न करेंट अफेयर्स के थे। प्रश्नपत्र सरल था।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)