प्रदेश Featured महाराष्ट्र

Mumbai: सीट बंटवारे को लेकर MVA की बैठक, जानें कितने सीटों पर बनी सहमति

मुंबई (Mumbai): लोकसभा चुनाव के लिए महाविकास अघाड़ी के सहयोगियों के बीच सीट बंटवारे पर अंतिम फैसला गुरुवार को हो गया है। इसके तहत सबसे ज्यादा 21 सीटों पर शिवसेना (UBT), 15 सीटों पर कांग्रेस और 9 सीटों पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार) चुनाव लड़ेगी। लोकसभा चुनाव के लिए सीटों के बंटवारे को लेकर गुरुवार को मुंबई में एनसीपी के वरिष्ठ नेता शरद पवार के आवास पर महाविकास अघाड़ी के सहयोगी दलों की बैठक बुलाई गई। इस बैठक में शिवसेना अधिकतम सीटों पर अड़ी रही। शिवसेना (यूबीटी) नेताओं ने कहा कि पिछले चुनाव में उनके पास सबसे ज्यादा 22 सांसद थे। इस कारण वे अधिक से अधिक सीटें चाहते हैं। वहीं, बैठक में कांग्रेस और एनसीपी ने जीत की संभावना के आधार पर सीटों के बंटवारे पर बात की। लेकिन, बाद में बैठक में शिवसेना को 21, कांग्रेस को 15 और एनसीपी को 9 सीटें देने पर सहमति बनी। यह भी पढ़ेंः-HP Cabinet: हिमाचल में 7वें राज्य वित्त आयोग का होगा गठन, विक्रमादित्य सिंह को खास सौगात

क्या बोले संजय राउत

कांग्रेस नेता बालासाहेब थोराट ने कहा कि 'महाविकास अघाड़ी की कोशिश जिताऊ उम्मीदवार को मैदान में उतारने की है। हम साथ मिलकर समान तर्ज पर चुनाव लड़ेंगे और अधिक से अधिक सीटें जीतेंगे।' वहीं, शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने कहा कि लोकसभा चुनाव में शिवसेना बड़े भाई की भूमिका निभा रही है। पिछली बार उनके ज्यादातर उम्मीदवार जीते थे, इस बार महाविकास अघाड़ी मिलकर चुनाव लड़ेगी और महाविकास अघाड़ी के ज्यादातर उम्मीदवार सांसद बनेंगे। एनसीपी (शरद पवार) पार्टी के नेता जितेंद्र अवहाद ने कहा कि उनकी पार्टी का लक्ष्य कम सीटों पर लड़कर अधिक उम्मीदवारों को जिताना है। इस कारण समझौते में सीटों की संख्या महत्वपूर्ण नहीं है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)