Home अन्य क्राइम Muzaffarpur: बिहार में बेखौफ अपराधियों का तांडव, घर में घुसकर परिवार के...

Muzaffarpur: बिहार में बेखौफ अपराधियों का तांडव, घर में घुसकर परिवार के 4 सदस्यों को मारी गोली

Muzaffarpur-firing

Muzaffarpur Firing: बिहार में फिर से जंगल राज लौटने लगा है। प्रदेश में अपराधी इस कदर बेखौफ हो गए हैं कि अब घर घुसकर गोलीबारी की घटना को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला मुजफ्फरपुर जिले के कटरा थाना क्षेत्र के जजुआर की है। यहां बेखौफ अपराधियों ने घर में घुसकर एक ही परिवार के चार लोगों को गोली मार दी और फरार हो गए। वहीं स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बैरिया स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिसमें तीन की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से आधा दर्जन से अधिक गोलियों के खोखे बरामद किये हैं।

आपसी विवाद को लेकर मारी गोली

मिली जानकारी के मुताबकि गोली लगने से 55 वर्षीय हेमा ठाकुर, उनकी 45 वर्षीय पत्नी मोती देवी, उनका 26 वर्षीय बेटा अंकित कुमार और अमन कुमार शामिल हैं। फिलहाल पुलिस इलाके में कैंप कर रही है। गुरुवार को डीएसपी पूर्वी सहरियार अख्तर ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि घटना का कारण आपसी विवाद बताया। डीएसपी पूर्वी ने बताया कि इलाके की नाकेबंदी कर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

ये भी पढ़ें..बेगूसराय में मूर्ति विसर्जन के दौरान बवाल, जमकर हुई पत्थरबाजी, इलाके में तनाव

अपराधियों पर लगाम लगाने पुलिस नाकाम

ग्रामीणों की माने तो हेमा ठाकुर के परिवार के सदस्य बुधवार की रात करीब 12 बजे खाना खाकर सोने जा रहे थे। तभी बाइक सवार अपराधियों ने उनके घर पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। गोलियों की आवाज से पूरा इलाका गूंज उठा। आवाज बंद होने के बाद जब लोग हेमा ठाकुर के घर पहुंचे तो सभी लोग घायल अवस्था में पड़े थे। जिन्हें आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां तीन की हालत गंभीर बनी हुई है। गौरतलब है कि मुजफ्फरपुर जिले में शहर से लेकर गांव तक अपराधियों का खौफ कायम है। लगातार हो रही घटनाओं के बावजूद पुलिस अपराधियों पर लगाम लगाने से कोसों दूर है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version