Sunday, March 16, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशक्रिकेटर सुरेश रैना के बुआ-फूफा की हत्या में शामिल बदमाश मुठभेड़ में...

क्रिकेटर सुरेश रैना के बुआ-फूफा की हत्या में शामिल बदमाश मुठभेड़ में ढेर, 50 हजार का था इनाम

suresh-raina

मुजफ्फरनगरः यूपी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। मुजफ्फरनगर जिले में शनिवार को पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ 50 हजार का इनामी बदमाश राशिद मारा गया। बदमाश राशिद टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना के बुआ और फूफा की हत्या में शामिल था। दरअसल सुरेश रैना के बुआ-फूफा की हत्या पठानकोट में की गई थी। राजस्थान का मूल निवासी बदमाश राशिद मुरादाबाद में रह रहा था।

पुलिस ने राशिद उर्फ सिपाईया को शाहपुर क्षेत्र के गांव गोयला के जंगल में मुठभेड़ में मारा गिराया। पुलिस ने राशिद के पास से एक बाइक, रिवाल्वर, तमंचा व कारतूस बरामद किए हैं। सीओ बुढाना विनय गौतम ने बताया कि शाहपुर पुलिस और एसओजी टीम की गोयला के जंगल में बाइक सवार बदमाश के साथ मुठभेड़ हुई। इस दौरान पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया। उसका साथी भाग गया। घायल को गिरफ्तार कर अस्पताल पहुंचाया गया तो वहां उसकी मौत हो गई।

ये भी पढ़ें..पश्चिम बंगाल डेटोनेटर जब्ती मामले में दो नई गिरफ्तारी, NIA ने की कार्रवाई

घायल बदमाश की शिनाख्त क्रिकेटर सुरेश रैना के बुआ-फूफा की हत्या में शामिल रहे 50 हजार के इनामी अपराधी राजस्थान के गांव चडावाव के मूल निवासी और वर्तमान में मुरादाबाद के गांव भोजपुर क्षेत्र में रहने वाले राशिद उर्फ सिपाईया उर्फ चलता फिरता के रूप में हुई। राशिद पर 50 हजार का इनाम हैं। वह शाहपुर में मुठभेड़ व ककरौली थाना क्षेत्र से लूट के मामले में फरार चल रहा था। फिलहाल पुलिस मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं साथ फरार अपराधी की तलाश कर रही हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें