उत्तर प्रदेश Featured राजनीति

Muzaffarnagar: पूर्व मंत्री ने सिर पर जूते-चप्पलों की टोकरी रखकर की ये अपील, वीडियो वायरल

sudhakar-kashyap मुजफ्फरनगरः उत्तर प्रदेश के मुजफ्फनगर में एक अजीबों-गरीब घटना सामने आई है। यहां यूपी के पूर्व मंत्री व सपा नेता सुधाकर कश्यप ने सिर पर जूतों-चप्पलों की टोकरी रखकर कश्यप समाज से एकजुट होने की अपील की। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। मिली जानकारी के मुताबकि घटना का यह वीडियो मुजफ्फरनगर के लकड़संधा गांव का है, जहां कश्यप समाज का एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम में कश्यप समाज के हजारों सदस्य जुटे थे। इस कार्यक्रम के दौरान समाजवादी पार्टी के नेता व पूर्व मंत्री कश्यप समाज के सदस्यों के जूते एकत्र किए और उन्हें अपने सिर पर रख लिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कश्यप ने मंच पर सिर पर जूता रखकर एकजुट रहने की अपील की। ये भी पढ़ें..राजस्थान में लें ‘स्विटजरलैंड’ का मजा, दिल जीत लेंगे खूबसूरत नजारे पूर्व मंत्री कश्यप ने कहा, "मैं चाहता हूं कि मेरे समुदाय को एससी का दर्जा मिले। यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि कश्यप के पास वर्तमान में ओबीसी का दर्जा है, लेकिन हम एससी आरक्षण चाहते हैं।" उन्होंने कहा कि मेरे नेतृत्व में गंगा जल की यात्रा निकाली जाएगी, जो मुजफ्फरनगर, शामली, बागपत समेत सभी जिलों में होते हुए समाप्त होगी। उन्होंने कहा कि मैं आपको बताना चाहता हूं कि हमारे समाज के साथ धोखा हो रहा है। इस धोखे की वजह से हमने यह फैसला लिया है क्योंकि मेरी जाति के लोग और मेरी आत्मा ही मुझे कोस रही है कि मैं 18 साल से अपने समाज की सेवा कर रहा हूं। मैंने 18 साल पहले जहां छोड़ा था, वह आज भी वैसा ही है। आरक्षण आज तक नहीं मिला, जबकि सिर पर जो टोकरी हमने उठाई थी, वह समाज के लोगों के जूते-चप्पलों का गट्ठर था। उनके सिर पर जूते-चप्पल की टोकरी रखी थी और साथ रहने का प्रण लिया था और दिया था। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)