उत्तर प्रदेश Featured

Muzaffarnagar: केमिकल फैक्ट्री में जोरदार विस्फोट, दो कर्मचारियों की मौत

Muzaffarnagar- Chemical factory blast मुजफ्फरनगरः उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में गुरुवार को एक केमिकल फैक्ट्री में हुए विस्फोट (Chemical factory blast) में दो लोगों की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि मखियाली गांव के पास बजरंग एलएम केमिकल फैक्ट्री में बॉयलर फटने से दो मजदूरों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान 55 वर्षीय राम भरोसे और 42 वर्षीय अली नवाज के रूप में हुई है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि जिन अन्य लोगों को मामूली चोटें आई हैं, उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। अभी विस्फोट (Chemical factory blast) के सटीक कारणों का पता नहीं चल पाया है। ये भी पढ़ें..पीएम मोदी ने एशियाई खेलों में भारतीय फुटबॉल टीमों की भागीदारी पर जताई खुशी, कही ये बात

विस्फोट के समय करीब एक दर्जन कर्मचारी कर रहे थे काम

बता दें कि सुबह जब केमिकल फैक्ट्री में यह धमाका हुआ तो करीब एक दर्जन कर्मचारी वहां काम कर रहे थे, तभी अज्ञात कारणों से बॉयलर तेज धमाके के साथ फट गया। इस धमाके से कर्मचारियों को संभलने का मौका भी नहीं मिला। बॉयलर फटने से कई कर्मचारी झुलस गये। जिससे पास खड़े दो कर्मचारियों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक अली नवाज और जयपाल कसौली भोपा के रहने वाले हैं। घायलों को गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर किया गया है। बजरंग एलम केमिकल फैक्ट्री में हुए हादसे के बाद एसपी सिटी और एसडीएम समेत आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। विस्फोट के कारण का पता लगाने के लिए जांच के आदेश दे दिये गये हैं। एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि जांच के बाद ही पता चलेगा कि घटना के पीछे कोई लापरवाही है या यह हादसा है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)