Sultanpur: कृषि विभाग की ओर से गुरुवार को राजकीय कृषि बीज भंडार दूबेपुर पर तिलहन बीज की मिनी किट वितरित की गई। विधान परिषद सदस्य शैलेंद्र प्रताप सिंह व उप कृषि निदेशक रामाश्रय यादव ने किसानों को किट वितरित की।
नई तकनीक के बारे में दी जानकारी
कार्यक्रम में प्राविधिक सहायक मंजुल तिवारी ने किसानों को सरसों की अधिक पैदावार की नई तकनीक के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह किट किसानों को नमूने के तौर पर दी जा रही है। इस समय सरसों की बुवाई का उपयुक्त समय चल रहा है।
किसानों की आय बढ़ाने पर सरकार का फोकस
किसान अपने खेतों में सिंचाई, आवश्यक उर्वरक व अन्य तैयारियां कर सरसों की बुवाई कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि कृषि विभाग व प्रदेश सरकार किसानों के कल्याण के लिए अनेक योजनाओं के माध्यम से उनकी आय बढ़ाने का प्रयास कर रही है।
यह भी पढ़ेंः-साई फिजिकल क्लब ने कराया 1600 मीटर रनिंग कंपटीशन, कुनाल ने मारी बाजी
इस दौरान वरिष्ठ प्राविधिक सहायक सुमित यादव, अब्दुल उस्मान, आशीष मिश्रा, हेमंत राघव, किसान राममिलन निषाद, रामनारायण यादव, संतोष सिंह, प्रमोद सीमा, शैल कुमारी सहित अन्य किसान मौजूद रहे।
रिपोर्ट- संतोष दूबे, सुल्तानपुर
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)