मसूरी: मसूरी घूमने गए दो युवकों के साथ यहां हादसा हो गया, दरअसल दोनों युवक करीब 120 मीटर की गहरी खाई में गिर गए। बताया जा रहा है कि अंधेरे में दोनों युवकों का पैर फिसल गया जिसके कारण यह हादसा हुआ। वहीं मामले की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस और SDRF को दी। रेस्क्यू टीम के मौके पर पहुंचने के बाद दोनों युवकों को खाई से बाहर निकाला गया।
शहर के हाथीपांव मार्ग माइंस के पास पैर फिसलने से दो युवक गहरी खाई में जा गिरे। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना मसूरी पुलिस और एसडीआरएफ को दी। बताया जा रहा है कि अंधेरे की वजह से पैर फिसलने से दोनों युवक खाई में गिर गए। उधर, सूचना मिलने के बाद एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद युवकों को छुड़ाया। जिसके बाद दोनों युवकों को 108 की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एसडीआरएफ के हेड कांस्टेबल मनोज जोशी ने बताया कि जिला कंट्रोल रूम देहरादून द्वारा एसडीआरएफ को सूचना मिली थी कि मसूरी-हाथीपांव मार्ग पर लोंगी धार माइंस के पास दो युवक खाई में गिर गये हैं. जिसके बाद उनके नेतृत्व में SDRF की टीम घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
यह भी पढ़ें-महाराष्ट्र सरकार के लिए मुसीबत बने कोरोनाकाल में रिहा किए गए 406 कैदी
बताया जा रहा है कि दोनों युवक अंधेरे में फिसलने से करीब 120 मीटर गहरी खाई में जा गिरे। गहरी खाई और अंधेर के कारण SDRF की टीम को रेस्क्यू करने में काफी दिक्कते आई। वहीं रेस्क्यू के बाद दोनों युवकों प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया। बता दें कि दोनों युवक बिहार के रहने वाले हैं और गाजियाबाद में रह कर पढ़ाई करते हैं। वहीं दोनों मसूरी घूमने आए हुए थे। SDRF की रेस्क्यू टीम में रवि चौहान मनोज जोशी सुशील कुमार, योगेश रावत, दीपक पंत, प्रवीण चौहान मौजूद थे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)