Home प्रदेश Sanjauli Mosque Dispute: मस्जिद के अवैध हिस्से को खुद गिराएगा मुस्लिम पक्ष,...

Sanjauli Mosque Dispute: मस्जिद के अवैध हिस्से को खुद गिराएगा मुस्लिम पक्ष, मांगी इजाजत

muslim-side-will-demolish-the-illegal

Sanjauli Mosque Dispute, शिमला: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के विवादित संजौली मस्जिद मामले में नया मोड़ आ गया है। एक दिन पहले संजौली में हिंदू समुदाय द्वारा किए गए बड़े प्रदर्शन से मामला गरमा गया है। विवाद को खत्म करने के लिए मुस्लिम पक्ष ने पहल की है। मुस्लिम समुदाय के स्थानीय लोगों ने संजौली मस्जिद कमेटी के अध्यक्ष के साथ वीरवार को नगर निगम शिमला कार्यालय पहुंचकर नगर निगम आयुक्त को ज्ञापन सौंपकर मस्जिद में किए गए अवैध निर्माण को कब्जे में लेने या उसे सील करने की मांग की है।

मुस्लिम समुदाय ने खुलकर रखी अपनी राय

बड़ी बात यह है कि मस्जिद कमेटी ने आयुक्त से मस्जिद में किए गए अवैध निर्माण को स्वयं हटाने की अनुमति देने का भी आग्रह किया। मुस्लिम समुदाय का कहना है कि उनकी ओर से यह पहल किसी के दबाव में नहीं बल्कि शांति और सौहार्द स्थापित करने के लिए की गई है। उन्होंने कहा कि नगर निगम आयुक्त से इस मस्जिद में किए गए अवैध निर्माण को सील करने का आग्रह किया गया है। मस्जिद के इमाम शहजाद ने कहा कि वह मस्जिद में किए गए अवैध निर्माण को स्वयं हटाने के लिए तैयार हैं। यहां सभी लोग मिलजुल कर रहते हैं और इस मामले को राजनीति से नहीं जोड़ा जाना चाहिए।

खुद ही हटाएंगे अवैध निर्माण

वहीं संजौली मस्जिद कमेटी के प्रधान अब्दुल लतीफ ने कहा कि हमने इस मस्जिद में किए गए अवैध निर्माण को सील करने के लिए नगर निगम आयुक्त को ज्ञापन दिया है और साथ ही आग्रह किया है कि हम खुद ही अवैध निर्माण हटाना चाहते हैं, आयुक्त ने इस पर गौर करने का आश्वासन दिया है। नगर निगम आयुक्त भूपेंद्र अत्री ने कहा है कि मुस्लिम समुदाय के लोगों ने आज यहां उनसे मुलाकात की और ज्ञापन सौंपा है, जिसमें उन्होंने कहा है कि हम यहां शांतिपूर्वक रहना चाहते हैं और जिस हिस्से में अवैध निर्माण हुआ है, उसे सील करने का आग्रह किया है। साथ ही वे खुद ही अवैध निर्माण हटाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि मस्जिद से जुड़ा मामला कोर्ट में विचाराधीन है।

कांग्रेस विधायक ने इस पहल का किया स्वागत

उनके प्रस्ताव पर जल्द ही फैसला दिया जाएगा। कांग्रेस विधायक ने मुस्लिम समुदाय द्वारा उठाए गए कदम का किया स्वागत शिमला शहर के कांग्रेस विधायक हरीश जनारथा ने मुस्लिम समुदाय की इस पहल का स्वागत किया है। मुस्लिम समुदाय के लोगों का आभार जताते हुए हरीश जनारथा ने कहा कि मुस्लिम समुदाय ने मानवीय तरीके से एक राजनीतिक मुद्दे को खत्म करने की पहल की है और इस संबंध में नगर निगम आयुक्त को ज्ञापन सौंपकर अवैध निर्माण को गिराने का आग्रह किया है।

यह भी पढ़ेंः-Sanjauli Mosque Dispute: पुलिस के एक्शन से भड़के कारोबारी, एसपी को सस्पेंड करने की मांग

हिंदू संगठनों से की शांति बनाए रखने की अपील

विधायक ने कहा कि यह कदम बहुत सराहनीय है। इसे एक राजनीतिक पार्टी ने मुद्दा बना लिया था और इसे तूल दिया जा रहा था। कल जिस तरह का हिंसक प्रदर्शन संजौली में देखने को मिला, वह बहुत दुखद है और इस दौरान माताएं, बहनें और बच्चे बहुत परेशान हुए। स्कूली बच्चे घर नहीं पहुंच पाए। उन्होंने हिंदू संगठनों से भी अनुरोध किया कि वे इस मामले को अब ज्यादा तूल न दें। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को सख्त दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं कि वे दूसरे राज्यों से शिमला आने वाले लोगों की जांच करें।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version